- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नरसिंहपुर
- /
- नेशनल लोक अदालत में 1 करोड़ 87 लाख...
नेशनल लोक अदालत में 1 करोड़ 87 लाख के अवॉर्ड पारित
डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन एवं अन्य प्रकरणों के निराकरण में एक करोड़ 87 लाख रुपए से अधिक के अवार्ड पारित किए गए। जिला न्यायालय नरसिंहपुर एवं तहसील न्यायालय गाडरवारा में आयोजित लोक अदालत में पक्षकारों ने आपसी सहमति से अपने प्रकरणों का निराकरण कराया।
इसके पूर्व नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ यहां जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसके तुरकर ने किया। सुबह से ही न्यायालय परिसर में पक्षकारों का पहुंचना शुरु हो गया था। अपनी-अपनी खंडपीठों के समक्ष लोग अपने मामलों का राजी-खुशी निराकरण होते देख रहे थे।
840 प्रकरणों में अवार्ड पारित
नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के 624 एवं अन्य मामलों के 214 प्रकरण निराकृत किए। 187.63 लाख रुपए की अवार्ड राशि पारित की गई। इन प्रकरणों में विद्युत अधिनियम मोटर दुर्घटना दावा, निगोशियेबल इन्टू्रमेंट एक्ट, कुटुम्ब, ग्राम एवं राजस्व न्यायालय, भू-अर्जन आदि के प्रकरण शामिल हैं।
विद्युत विभाग को मिले 30 लाख
लोक अदालत में विद्युत विभाग के 255 प्रकरणों में 18 लाख 65 हजार तथा पेंडिंग विद्युत बिलों के 109 प्रकरणों में 9 लाख 73 हजार, कुल मिलाकर लगभग 30 लाख रुपए की वसूली हुई। इसी प्रकार नगरपालिका से संबंधित जलकर के 206 प्रकरणों में 2 लाख 41 हजार रुपए की वसूली लोक अदालत के माध्यम से की गई।
मोटर दुर्घटना के मामले भी निपटे
लोक अदालत में मोटर दुर्घटना बीमा से संबंधित 9 प्रकरणों में 18 लाख 20 हजार की दावा राशि का निराकरण किया गया। इसी प्रकार चेक बाउंस के 46 प्रकरणों में 68 लाख 42 हजार तथा बैंकों से संबंधित 114 अन्य प्रकरणों में 68 लाख 52 हजार रुपए के मामलों का निराकरण किया गया।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश पीके सिन्हा, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश किरण सिंह, सीजेएम सुरेन्द्र मेश्राम, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार भाटी, जेएमएफसी केएन अहिरवार, विकास शर्मा, सारिका भाटी एवं देवरथ सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, अधिवक्तागण, बैंक, विद्युत वितरण कम्पनी, नगरीय निकाय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और पक्षकार मौजूद थे। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, ग्रामीण बैंक, विद्युत वितरण कम्पनी के स्टाल लगाये गये थे।
Created On :   12 Feb 2018 1:43 PM IST