- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पवई
- /
- पवई में हुआ नेशनल लोक अदालत का...
पवई में हुआ नेशनल लोक अदालत का आयोजन
डिजिटल डेस्क, पवई । न्यायालय पवई में दिनांक १३ अगस्त २०२२ को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ श्री शचीन्द्र श्रीवास्तव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवई/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पवई द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस अवसर पर श्री राम सिंह बघेल व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड पवई, श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड पवई, शिरीष रैकवार नायब नाजिर न्यायालय पवई एवं सूरज कबीर पंथी सहायक ग्रेड-3 विधिक सेवा समिति पवई एवं अन्य न्यायायिक कर्मचारीगण इसके अतिरिक्त गोविंद नारायण सिंह अध्यक्ष अधिवक्ता संघ पवई एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थिर रहे। बैंक एवं विद्युत विभाग पवई एवं नगर पंचायत पवई के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उक्त नेशनल लोक अदालत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवई के न्यायालय पवई के न्यायालय से 28 प्रकरण रखे गये जिसमें से 18 प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया। इसके अतिरिक्त प्रीलिटिगेशन 162 प्रकरण रखे गये जिसमें से 08 प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया एवं 1,54,000 की राशि वसूल की गई। इसी प्रकार श्री आर.एस. बघेल के न्यायालय में 157 प्रकरण लोक अदालत में निराकरण हेतु रखे गये जिसमें से 26 प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया। इसी प्रकार श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड पवई के न्यायालय से 148 प्रकरण लोक अदालत में निराकरण हेतु रखे गये जिसमें से 21 प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत पवई से 94 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये जिसमें से ०9 प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं 28305 रूपये जलकर वसूल किया गया।
Created On :   14 Aug 2022 3:14 PM IST