नाशिक जिला बैंक किसानों से न करें कर्ज वसूली- राज ठाकरे से मुलाकात के बाद बोले मुख्यमंत्री
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नाशिक जिला मध्यवर्ती बैंक को किसानों से बकाया कर्ज वसूली में सख्ती नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को नुकसान हुआ है। इसे देखते हुए नाशिक जिला बैंक कर्ज वसूली न करे। गुरुवार को राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में मुख्यमंत्री से मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने नाशिक के किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। इस बैठक में राज ने नाशिक जिला बैंक की ओर से कर्जदार किसानों की जमीन की जब्ती और नीलामी के आदेश को लेकर ज्ञापन दिया। बैठक में राज ने काजू बीज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य, वर्ली की बीडीडी चॉल के पुनर्विकास, सिडको की गृहनिर्माण लॉटरी की समस्या और दादर मछली मंडी के व्यापारियों के पुनर्वसन को लेकर अलग-अलग ज्ञापन दिए। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अनुकूल फैसला लेने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के बचाव में उतरे राज
खारघर में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने आए श्री अनुयायियों की मौत पर सरकार के खिलाफ सदोष मानव वध मामला दर्ज करने की पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मांग पर मनसे अध्यक्ष ने पलटवार किया। मुख्यमंत्री शिंदे का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी कई प्रकार की लापरवाही हुई थी। उस मामले को लेकर भी सदोष मानव वध का मामला दर्ज किया जा सकता है। इसलिए नवी मुंबई की घटना को लेकर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
Created On :   20 April 2023 9:53 PM IST