- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- मंगलवार को भी नरवाई से हुआ अमंगल
मंगलवार को भी नरवाई से हुआ अमंगल
डिजिटल डेस्क, सिवनी ।जिले में नरवाई की आग से नुकसान लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को भी जिले में दो स्थानों में इस आग से खासा नुकसान हुआ है। आग लगने की एक घटना जिला मुख्यालय से लगे बाइपास स्थित कबाड़ की दुकान में हुई जहां नरवाई की आग ने कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं दूसरी घटना बंडोल थाना के सापापार में हुई जहां एक मकान और एक गाय आग की शिकार बनीं।
आसमान में छाया काला धुआं
मंगलवार को जिला मुख्यालय से लगे खैरीटेक के पास खेतों में फसलों के अवशेष में लगाई गई आग वहां पर स्थित एक कबाड़ की दुकान तक जा पहुंची। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेज थी कि उसका काला धुआं आसमान में किसी बड़े गुबार की तरह दूर से नजर आ रहा था। आग लगने के बाद दमकल को सूचना दी गई। किसी तरह दो दमकलों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बंडोल में मकान और गाय जली
आग लगने की एक ओर घटना बंडोल थाना क्षेत्र के सापापार में हुई जहां खेतों में नरवाई में लगी आग से ग्राम के बालकराम यादव के मकान में आग लग गई। जिससे उसका गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। घर में मंगलवार को 10 से 11 बजे के बीच खेतो में आग लग गई जिसकी सूचना जिला मुख्यालय में दमकल को दी गई। जब तक दमकल आती तब तक पूरा मकान आग की चपेट में आ गया था और पूरा की पूरा सामान व घर मे बंधी गाय भी जल गई।
सिर्फ आदेश तक कार्रवाई
जिले में नरवाई की आग से काफी नुकसान लगातार हो रहा है। खेतों में अबतक सैकड़ों एकड़ की फसल विभिन्न स्थानों में खाक हो चुकी है। वहीं दो दिन पहले बंडोल में रनबेली गांव में आग लगने की घटना से सात मकान पूरी तरह खाक हो गए थे और दो दर्जन परिवार को काफी नुकसान हुआ था। जिला प्रशासन ने मार्च माह में ही नरवाई जलाने के मामले में सजा और जुर्माने के आदेश जारी कर दिए थे लेकिन इतनी घटनाएं होने के बावजूद किसी के खिलाफ भी अबतक मामला दर्ज नहीं किया गया है। गनीमत है कि इस आग से अबतक किसी की जान नहीं गई है लेकिन कई लोगों की गृहस्थी और साल भर की मेहनत स्वाहा हो गई है।
... तो हो जाती अनहोनी
मंगलवार को ही छपारा क्षेत्र के भीमगढ़ में नरवाई की आग से पेड़ पौधे जल गए। दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। भीमगढ़ में नरवाई की आग से पेड़-पौधे जल गए। आग इस कदर भीषण थी कि नरवाई के साथ-साथ पेड़ पौधों को भी अपनी चपेट में ले लिया। यह आग तेज हवा के कारण बस्ती की ओर पहुंच रही थी। जिसे स्थानीय लोगों और दमकल वाहन की मदद से काबू पा लिया गया। यदि आग मकानों तक पहुंच जाती तो काफी नुकसान हो सकता था।
Created On :   20 April 2022 5:31 PM IST