नंद घर आनंद भए जय कन्हैया लाल की जय कारो से गूंजा पंडाल

Nand Ghar Anand Bhaye Jai Kanhaiya Lal Ki Jai Karos pandal
नंद घर आनंद भए जय कन्हैया लाल की जय कारो से गूंजा पंडाल
पवई नंद घर आनंद भए जय कन्हैया लाल की जय कारो से गूंजा पंडाल

डिजिटल डेस्क, पवई । नगर के गांधी चौक निवासी दीपक सोनी के निवास पर चल रही श्रीमदभागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कथा व्यास पंडित दशरथ प्रसाद त्रिपाठी ने श्रोताओ को बताया कि इस  धरा पर जब जब पापा चार दुराचार बढने लगता है धर्म को हानि  पहुचाने वाले आताताई बढने लगते है भगवान को इस धरती पर जन्म लेना पडता है जैसे ही शंख घडियाल की आवाज के बीच भगवान का जन्म हुआ पंडाल नंद के आनंद भए जय कन्हैया  लाल के जयकारो एवं आतिश बाजी से गूंज गया जन्म की खुशी मे महिलाएं झूम उठी एवं बधाई गीतो से स्वागत किया समापन पश्चात लड्डू खीर का प्रसाद वितरण किया ।

Created On :   22 Jan 2022 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story