- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- 109 घंटों में 84.400 किमी सड़क का...
109 घंटों में 84.400 किमी सड़क का निर्माण
डिजिटल डेस्क, अकोला। अमरावती से अकोला तक राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 53 पर राजपथ इन्फ्राकॉन ने लगातार 109 घंटों में 84.400 किमी बिटुमिनस कांक्रीट का पेविंग कर विश्व के सभी रिकार्ड तोड़े। 7 जून को माना कैम्प में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के निर्णायक स्वप्निल डांगरीकर ने व्यवस्थापकीय संचालक जगदीश कदम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाणपत्र सौंपा। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा करने राजपथ इन्फ्राकॉन की ओर से लगातार बिटुमिनस कांक्रीट पेविंग श्रेणी में सड़क निर्माण करने का निर्णय लिया गया। 3 जून को सुबह 7.27 बजे अमरावती जिले के लोणी से काम शुरू हुआ, जो 7 जून की रात 9.20 बजे तक लगातार चला। अकोला जिले के नवसाल तक 109 घंटे में 84.400 किमी सड़क निर्माण पूरा हुआ। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने विश्वविक्रम की घोषणा की। 45 से 46 डिग्री सेल्सियस के तापमान में लगातार पांच दिन सभी अभियंता, अधिकारी, कामगारों ने लगातार काम किया। अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर 728 कर्मचारियों ने रात-दिन पसीना बहाया। निर्माण कार्य के अच्छे स्तर पर भी गौर किया गया। इसके लिए माना कैम्प में प्रयोगशाला खड़ी की गई। पश्चात 34 हजार मेट्रीक टन बिटुमिनस समेत अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया गया। उल्लेखनीय है कि गिनीज बुक की 22 सदस्यीय टीम तीन शिफ्ट में परीक्षण में जुटी हुई थी। विशेषज्ञों में सर्वेक्षक, अधिवक्ता, टाइम कीपर, मार्ग अभियांत्रिकी विशेषज्ञ तथा विख्यात महाविद्यालयों के डीन का समावेश था। वहीं काम पर राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के अभियंता नजर रखे हुए थे।
Created On :   9 Jun 2022 6:33 PM IST