आर्थिक सहायता में हेरफेर पर नायब नाजिर सस्पेंड

Naib Nazir suspended for manipulation of financial aid
आर्थिक सहायता में हेरफेर पर नायब नाजिर सस्पेंड
सतना आर्थिक सहायता में हेरफेर पर नायब नाजिर सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले की मझगवां तहसील के प्राकृतिक आपदा से विपत्तिग्रस्त एक हितग्राही की ४ लाख की आर्थिक सहायता राशि में हेरफेर करने पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नायब नाजिर मनोज अहिरवार  को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की यह कार्यवाही एसडीएम के प्रतिवेदन पर की गई है। आरोप है कि निलंबित किए गए नायब नाजिर ने जान बूझकर विपत्ति ग्रस्त हितग्राही के खाता नंबर में काटछांट करते हुए एक अपात्र दद्दू सिंह निवासी कचुरा के नाम पर  वित्तीय अनियमितता की। 
 क्या है पूरा मामला :-  
प्रकरण के अनुसार चकर ग्राम निवासी चंद्रभान सिंह को उनकी पुत्री दिव्यांशी की पानी में डूबने से वर्ष 2021 की 13 मार्च को मृत्यु हो गई थी। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत निकटतम वारिस चन्द्रभान सिंह को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई थी।  किंतु नायब नाजिर ने चंद्रभान सिंह के खाता नंबर में काट-छांट कर अन्य व्यक्ति दद्दू सिंह का खाता अंकित करते हुए यह राशि जमा करा दी थी। मामला संज्ञान में आने पर कलेक्टर  ने मझगवां के एसडीएम पीएस त्रिपाठी से रिपोर्ट मांगी थी। 
और, उधर महिला पटवारी निलंबित :- 
 मुख्यमंत्री आवासीय योजना के सत्यापन नहीं करने, निर्धारित दिवसों में हल्का मुख्यालय में उपस्थित नहीं रहने, बिना सूचना मुख्यालय से लगातार बाहर रहने के आरोप में एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने  हिरौंदी की हल्का पटवारी अंजना द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  निलंबन अवधि के लिए अंजना द्विवेदी 
 

Created On :   23 April 2022 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story