नागपुर-मडगांव विशेष ट्रेन का अक्टूबर तक बढ़ा समय

Nagpur-Margao special train extended till October
नागपुर-मडगांव विशेष ट्रेन का अक्टूबर तक बढ़ा समय
अकोला नागपुर-मडगांव विशेष ट्रेन का अक्टूबर तक बढ़ा समय

डिजिटल डेस्क, अकोला. नागपुर से मडगांव के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन को मिल रहे प्रतिसाद को देखते हुए रेल विभाग ने इस ट्रेन को 30 अक्टूबर तक संचालित करने का निर्णय लिया है। विदर्भ से कोकण को जोडने वाली इस ट्रेन की समयावधि में बढोतरी किए जाने के कारण यात्रियों ने राहत की सांस ली है। विदर्भ से कोकण को जोड़ने वाली एक भी ट्रेन नहीं थी। जिससे यात्रियों द्वारा ट्रेन आरंभ करने की मांग कर रहे थे। यात्रियों की मांग तथा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल विभाग ने नागपुर से मडगांव के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था। गणेशोत्सव के पूर्व रेल विभाग ने नागपुर मडगांव ट्रेन क्रमांक 01139/01140 सप्ताह में दो बार चलाने का निर्णय लिया था। उक्त ट्रेन को सितंबर तक चलाने का निर्णय रेल विभाग द्वारा लिया गया था। लेकिन ट्रेन को यात्रियों का मिल रहा उत्स्फूर्त प्रतिसाद को देखते हुए रेल विभाग ने ट्रेन के परिचालन को 30 अक्टूबर तक मंजूरी प्रदान कर दी है। रेल विभाग द्वारा लिए गए निर्णय के कारण ट्रेन के परिचालन सूची जारी की गई है। जिसके अनुसार नागपुर से मडगांव जाने वाली ट्रेन बुधवार तथा शनिवार को दोपहर तीन बजे नागपुर से रवाना होकर दूसरे दिन शाम पांच बजे मडगांव को पहुंचेगी। वही मडगांव से नागपुर के लिए गुरूवार तथा रविवार को ट्रेन रात 8 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 9.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन वर्धा, पुलगांव, धामणगांव, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, नाशिक, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलूण, रत्नागिरी, राजापुर, कणकवली, कुडाल, थीवीम तथा करमाल स्टेशन पर रूकेगी। एक माह के कालावधी में ट्रेन अप डाऊन में 16 फेरियां लगाएगी। रेल विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इस विशेष ट्रेन का यात्री लाभ लें ऐसी अपील विभिन्न रेल यात्री संगठनाओं द्वारा की गइ है।

Created On :   22 Sept 2022 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story