6 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं पर 325 करोड़ बकाया

Nagpur Circle - 325 crore outstanding on more than 6 lakh consumers
6 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं पर 325 करोड़ बकाया
नागपुर परिमंडल 6 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं पर 325 करोड़ बकाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी ने नागपुर परिमंडल (नागपुर व वर्धा) के 6 लाख 16 हजार 870 उपभोक्ताआें पर 324 करोड़ 93 लाख बकाया बिल की सौ फीसदी वसूली करने का फरमान जारी किया है। वसूली नहीं होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। त्योहारी सीजन में बिजली काटकर लोगों के घरों में अंधेरा करना किसी चुनौती से कम नहीं है। 100 फीसदी वसूली के फरमान से महावितरण अभियंता व कर्मचारियों के अभी से हाथ-पांव फूल रहे हैं। पुलिस गणेशोत्सव बंदोबस्त में व्यस्त है। बगैर पुलिस बल के बिजली काटने पर कर्मचारियों से मारपीट होने का खतरा है। महावितरण के प्रादेशिक संचालक श्री रंगारी ने बुधवार 8 सितंबर को नागपुर सहित विदर्भ के सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंताआें की बैठक ली। विदर्भ में 22 लाख उपभोक्ताओं पर 923 करोड़ का बिजली बिल बकाया है। बिल की वसूली किए बिना कंपनी चलाना मुश्किल हो जाएगा। बकाया बिल बढ़ने से कंपनी का दैनिक खर्च भी मुश्किल में पड़ रहा है। वसूली के साथ ही बिजली लॉस भी कम करने की सूचना दी। बिजली लॉस कम करने के लिए मीटर रीडिंग एजेंसी की नियमित बैठकेे लेने को कहा। वसूली में लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। जिनका बिल 30 यूनिट तक आ रहा है, उन मीटरों की बारीकी से जांच की जाए। प्रादेशिक संचालक रंगारी ने जिनकी लाइन काटी गई है, उन पर कड़ी नजर रखने की सूचना दी। ऐसे उपभोक्ता बिजली चोरी करके घर रोशन करने का संदेह है। बिजली चोरी पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शासकीय कार्यालय, स्ट्रीट लाइट व जलापूर्ति योजना के बकाया बिल की भी वसूली की जाए। 

बकाएदारों पर एक नजर 

महावितरण के नागपुर प्रादेशिक विभाग में लघुदाब घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक व शासकीय कार्यालय के 22  लाख 17 हजार 41 उपभोक्ताआें पर  923 करोड़ 68 लाख बकाया है। इसमें अकोला परिमंडल : 587831 उपभोक्ताओं पर  257 करोड़ 23 लाख रुपए, अमरावती : 568426 उपभोक्ताओं पर  238 करोड़ 73 लाख रुपए, चंद्रपुर : 260723 उपभोक्ताओं पर  66 करोड़ 90 लाख रुपए, गोंदिया : 183191 उपभोक्ताआें पर 35 करोड़ 86 लाख रुपए, नागपुर परिमंडल : 616870 उपभोक्ताआें पर 324 करोड़ 93  लाख रुपए बकाया है।  

2 घंटे अंधेरे में रहे 5 हजार बिजली उपभाेक्ता

उधर बजरिया, लोधीपुरा व संतरा मार्केट एरिया में गुरुवार शाम को दो घंटे तक 5 हजार उपभोक्ता अंधेरे में रहे। महावितरण ने कड़ी मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति पूर्ववत की। संतरा मार्केट में मेट्रो की तरफ से एसएनडीएल के जमाने में जो केबल डाला गया था, वह काम गुणवत्ता पूर्ण नहीं हुआ था आैर इसी कारण बार-बार एरिया में बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है। इस बीच महावितरण ने बिजली आपूर्ति प्रभावित न हो, इसलिए लिंक लाइन डालने का निर्णय लिया है। बिजली आपूर्ति प्रभावित होने पर केबल की दुरुस्ती या उसे बदलना है, लेकिन मेट्रो का काम शुरू होने से या जोखिम लेना ठीक नहीं है। अंधेरा दूर करने के लिए यहां वैकल्पिक लाइन भी नहीं है। इस समस्या को दूर करने के लिए सेवासदन फीडर व संतरा मार्केट फीडर से लिंक (सप्लाय) लाइन लेने काे मंजूरी मिल चुकी है। शीघ्र ही महावितरण की तरफ से लिंक लाइन डाली जाएगी। परिसर की बिजली गुल होने पर सेवासदन फीडर या संतरा मार्केट फीडर से आपूर्ति की जाएगी। 

Created On :   10 Sept 2021 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story