- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बेतुल
- /
- बैतूल: झल्लार में बैंकिंग जागरूकता...
बैतूल: झल्लार में बैंकिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित नाबार्ड द्वारा हितग्राहियों को 69 लाख का ऋण वितरित
डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल जिले के भैंसदेही विकासखण्ड के झल्लार क्षेत्र के ग्राम सायगोहान में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित जलग्रहण का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 294 परिवार अलग-अलग गतिविधियों जैसे मेढ़ बंधान, पत्थर बंधान, पेंच खुदाई, खेत-तालाब, चेकडेम आदि से लाभान्वित हुए हैं एवं अन्य क्षेत्रों के लिए पलायन कम हुआ है। इसके अलावा जलग्रहण योजना से मिट्टी के कटाव एवं भूजल स्तर में भी सुधार हुआ है। यहां के किसानों को बैंकिंग एवं वित्तीय योजनाओं से जागरूक एवं लाभान्वित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को बैंकिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री राकेश सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी विशेष रूप से शामिल हुए। बैंकिंग जागरूकता कार्यक्रम में बताया गया कि क्षेत्र में भूजल स्तर में सुधार होने से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने यहां जलग्रहण क्षेत्र के विकास के लिए बैंकिंग प्लान बनाया है। कार्यक्रम में इस बैंकिंग प्लान योजना की पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राकेश सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती टीएस राजीगैन एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड महाप्रबंधक श्री एसडी महरपाणिग्रही द्वारा पात्र हितग्राहियों को अपनी आजीविका बढ़ाने के लिए केसीसी, पशुपालन केसीसी, बकरीपालन एवं स्व सहायता समूहों से संबंधित 69 लाख का ऋण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री खालिद अंसारी, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री सौम्य नवीत सहित पातरा जलग्रहण समिति एवं नमन जलग्रहण समिति के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Created On :   28 Nov 2020 3:15 PM IST