- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- ककरहटी में बह रही श्रीमद् भागवत कथा...
ककरहटी में बह रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की संगीतमय धारा
डिजिटल डेस्क, ककरहटी । ककरहटी के राकेश सोनी के परिवार के कुल पूज्य देवता निरवंशी एवं दूल्हा देवता के स्थान पर भगवान कृष्ण की बागमई प्रतिमूर्ति मुक्ति दायनी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की संगीतमय भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है जिसमें व्यासपीठ कथावाचक गुरुदेव भगवान दास महाराज धाम हतकुरी जिला पन्ना के मुखारविंद से शिष्य श्रीमती यशोदा सोनी एवं सीता सोनी एवं भक्त लोगों को श्रवण करा रहे हैं जिसमें मुख्य विषय भक्ति योग्य है और श्रीकृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं साक्षात भगवान इस संसार से उद्धार करने वाले प्रभु के चरित्र का उनकी लीलाओं का बड़े ही रोचक रूप में संगीतमय भागवत कथा का ज्ञान यज्ञ पिछले 1 मार्च से चल रहा है कथा के अंतर्गत व्यासपीठ गुरुदेव भगवान दास महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा को निरूपित करते हुए भक्तों को बताया कि अगर इस संसार से मुक्ति पाना एवं ब्रह्म की प्राप्ति करना है तो श्रीमद् भागवत कथा ही ऐसी कथा है जो आपको इस संसार के माया जाल से सदैव के लिए मुक्ति दिलाकर भगवान श्री कृष्ण के चरणों में स्थान देती है। इस तरह से भागवत कथा का श्रवण कराते हुए व्यासपीठ ने सभी भक्तों से श्रीमद् भागवत कथा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि अगर जहां भी भगवान श्रीकृष्ण की बांगमई मूर्ति श्रीमद् भागवत कथा विराजित हो वहां भक्तों को संपूर्ण रूप से समर्पित होकर कथा को श्रवण करना चाहिए भागवत कथा ही इस माया रुपी संसार से एवं सभी पापों से मुक्ति दिलाती है।
Created On :   8 March 2022 2:12 PM IST