इंदौर-अमलनेर बस नर्मदा में गिरी मूर्तिजापुर की महिला यात्री की मौत

Murtijapurs female passenger dies in Indore-Amalner bus Narmada
इंदौर-अमलनेर बस नर्मदा में गिरी मूर्तिजापुर की महिला यात्री की मौत
अकोला इंदौर-अमलनेर बस नर्मदा में गिरी मूर्तिजापुर की महिला यात्री की मौत

डिजिटल डेस्क, अकोला। महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की इंदौर से अमलनेर जा रही बस मध्य प्रदेश में खरगौन व धार जिले के मध्य पुल से नर्मदा नदी में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार 8 यात्रियों की मौत की पुष्टि प्रशासन की ओर से की गई है। मृतकों में अकोला जिले के मूर्तिजापुर निवासी श्रीमती अरवा मूर्तजा बोरा (27) नामक यात्री का समावेश है। दुर्घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तीव्र संवेदना जताते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से यात्रियों की तत्काल सहायता करने को कहा है जबकि महाराष्ट्र सरकार ने नर्मदा में डूबे सभी यात्रियों के परिजनों को रापनि के माध्यम से दस–दस लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह इंदौर से वापसी में अमलनेर के लिए निकली रापनि की बस मध्य प्रदेश में खलघाट एवं टिकरी के बीच नर्मदा नदी पर पड़ने वाले पुल के ऊपर से गुजरते समय अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी जिसमें 8 यात्रियों की डूबने से मौत हुई है। इस बस में घटना के समय लगभग 55 यात्री सफर कर रहे थे अन्य यात्रियों को राहत बचाव दल ने बचा लिया। 

मृतकों में यह शामिल

श्रीमती अरवा पति मूर्तजा बोरा (27) निवासी मूर्तिजापुर जिला अकोला, चेतन रामगोपाल जांगीड निवासी नांगलकला, गोविंदगढ राजस्थान, जगन्नाथ हेमराज जोशी (70) निवासी मल्हारगड उदयपुर, प्रकाश श्रवण चौधरी (40) निवासी शारदा कालोनी अमलनेर जलगांव, निंबाजी आनंद पाटील (60) निवासी तिलोदा अमलनेर, कमला निंबाजी पाटील (55) तिलोदा अमलनेर, चंद्रकांत एकनाथ पाटील (45) निवासी अमलनेर, सैफुद्दीन अब्बास नूरानी नगर इंदौर उपरोक्त में अकोला व इंदौर के मृतकों की शिनाख्त उनके परिजनों ने की। जबकि अन्य मृतकों की शिनाख्त उनके आधार कार्ड से की गई है। अरवा बोहरा का शव लेने के लिए उनके परिजन अमलनेर के लिए रवाना हुए हैं। 

Created On :   19 July 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story