झोपड़ी में सो रहे किसान की हत्या

murder of a farmer sleeping in a hut
झोपड़ी में सो रहे किसान की हत्या
सतना झोपड़ी में सो रहे किसान की हत्या

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर थाना अंतर्गत इटहरा-हार में सिर और गले में चोट पहुंचाकर एक किसान की हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीआई विद्याधर पांडेय ने बताया कि भैंसासुर निवासी महेश साहू पुत्र सरमन साहू 50 वर्ष, शनिवार रात को खाना खाने के बाद घर से 1 किलोमीटर दूर इटहरा-हार में स्थित खेत पर फसल की रखवाली करने गया था। लेकिन रविवार सुबह काफी देर तक वापस नहीं आया, तब परिजन पता करने के लिए खेत पर पहुंचे तो उसकी लाश चारपाई में पड़ी मिली। महेश के सिर, आंख और मुंह में ईंट जैसी भारी चीज के अलावा धारदार हथियार से चोट पहुंचाए जाने के निशान थे, वहीं गला दबाए जाने के भी निशान मिले हैं। 
मृतक ने कुछ दिन पूर्व बेची थी जमीन —-
हत्या की सूचना मिलने पर एसपी धर्मवीर सिंह ने घटना स्थल का मुआयना कर मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की, वहीं रीवा से वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ आकर भौतिक साक्ष्य जुटाए, मगर कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। प्रारंभिक जांच के बाद शव को सिविल अस्पताल की मरचुरी भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने बताया कि महेश ने कुछ दिन पूर्व ही जमीन बेची थी, जिसके बदले बड़ी रकम मिली थी। वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह चोरी-छिपे गांजे की पुडिय़ा भी बेचा करता था। झोपड़ी में नशाखोरी अथवा किसी प्रकार के संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। हत्यारे तक पहुंचने के लिए मुखबिरों के अलावा साइबर सेल को भी सक्रिय किया गया है।

Created On :   4 April 2022 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story