- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- हत्या... विवाद के बाद दोस्तों ने...
हत्या... विवाद के बाद दोस्तों ने युवक को खाई में फेंका
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। परासिया से तीन दोस्त शिवरात्रि के दिन महादेव मेला घूमने निकले थे। यहां से लौटे सिर्फ दो दोस्त। तीन दिनों से लापता तीसरे दोस्त के परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो मामला खुल गया। दरअसल विवाद के दौरान दोनों दोस्तों ने तीसरे को तामिया की खाई में फेंक दिया था और वापस परासिया लौट आए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा ३०२, २०१ के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि वार्ड नम्बर आठ निवासी ३४ वर्षीय राकेश डेहरिया अपने दो दोस्त जयंत उर्फ जानू नाग और दीपक यादव के साथ बाइक से पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला में लगे छोटा महादेव मेला घूमने गए थे। यहां से लौटते वक्त लहगडुआ मंदिर में तीनों युवकों ने जमकर डांस किया। घर लौटते वक्त तीनों के बीच विवाद हो गया। गाली-गलौच से नाराज जानू और दीपक ने लहगडुआ मंदिर से लगी खाई में राकेश को धक्का मार दिया। इसके बाद आरोपी भागकर वापस परासिया आ गए। राकेश की पत्नी ने परासिया थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान संदेहियों से पूछताछ में मामला खुल गया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने राकेश का शव खाई से बरामद कर लिया है।
सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो वायरल-
महादेव मेला से लौटते वक्त राकेश, जयंत और दीपक लहगडुआ मंदिर में रुके थे। शिवरात्रि के अवसर पर यहां लगे साउंड सिस्टम पर तीनों ने खूब डांस किया। तीनों ने एक दूसरे का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया। एक वीडियो में राकेश डेहरिया डांस करता दिखाई दे रहा है।
हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम-
हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करने वाली टीम में एसडीओपी अनिल शुक्ला, टीआई प्रतीक्षा मार्को, तामिया टीआई प्रीतम ङ्क्षसह तिलगाम, एसआई महेश अहिरवार, नरेन्द्र तिवारी, एएसआई वीरेन्द्र पाल, प्रधान आरक्षक नरेश कहार, आरक्षक महेन्द्र, राकेश बघेल, युवराज, नवीन और सैनिक अयुब व सुनील शामिल है।
Created On :   5 March 2022 3:16 PM IST