- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नगर निगम का नोटिस: आवासीय क्षेत्र...
नगर निगम का नोटिस: आवासीय क्षेत्र से बाहर करो कालेज
डिजिटल डेस्क, सतना। भरहुत नगर के आवासीय क्षेत्र में कालेज के संचालन और उस पर पार्किंग व्यवस्था नहीं होने पर नगर निगम ने कड़ी आपत्ति जताई है। निगम के अतिक्रमण अधिकारी ने रामाकृष्णा के संचालक शम्मी पुरी को नोटिस देकर चेतावनी दी है कि वे आगामी शैक्षणिक सत्र में कालेज को अन्यत्र स्थानांतरित करें। नोटिस के मुताबिक अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो नियमों के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अतिक्रमण अधिकारी रमाकांत शुक्ला द्वारा जारी इस नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि आवासीय क्षेत्र में कालेज का संचालन नियमों के विरुद्ध है,मगर बावजूद इसके पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। पार्किंग नहीं होने के कारण विद्यार्थी और उनके अभिभावक सड़क पर वाहन खड़े करके मार्ग अवरुद्ध करते हैं। कालेज के संचालक शम्मीपुरी को तत्काल वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने की हिदायत भी दी गई है।
डिलौरा मंडी के अवैध निर्माण पर नोटिस :----
इसी बीच नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी ने डिलौरा की फल सब्जी मंडी के अवैध निर्माण के आरोप में ७० दुकान संचालकों को बेदखली का नोटिस दिया है। कुल १६० कारोबारी चिन्हित हैं। शेष अन्य को भी नोटिस दिए जा रहे हैं। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि निर्माण के लिए न अनुमति ली गई है और न ही मानचित्र प्रस्तुत कर स्वीकृति प्राप्त की गई है। विधि विधानों का उल्लंघन कर निर्माण का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। इस सिलसिले में सभी संबंधितों को ७ दिन के अंदर मय दस्तावेज तलब किया गया है। निर्माण ध्वस्त किए जाने की चेतावनी भी दी गई है।
Created On :   23 March 2022 3:26 PM IST