जयपुर: नगर निगम चुनाव 2020 नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण में 59.96 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान सर्वाधिक मतदान कोटा दक्षिण नगर निगम में हुआ
डिजिटल डेस्क, जयपुर। नगर निगम चुनाव-2020 नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण में 59.96 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान सर्वाधिक मतदान कोटा दक्षिण नगर निगम हुआ, जहां 66.43 फीसद मतदाताओं ने डाले वोट। प्रदेश की तीन नगर निगम जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण में दूसरे चरण के चुनाव में 59.96 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान कोटा दक्षिण नगर निगम में हुआ, जहां 66.43 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पी.एस.मेहरा ने बताया कि तीनों नगर निगमों में शहरी सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया। उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रेटर में 58.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं कोटा दक्षिण 66.43 में और जोधपुर दक्षिण में 58.76 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 11 लाख 66 हजार 619 मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल श्री मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में 310 वाडोर्ं के 3211 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 45 हजार 575 मतदाताओं में से 11 लाख 66 हजार 619 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि प्रथम चरण में कुल 60.42 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें से जयपुर हैरिटेज में 57.82, कोटा उत्तर में 65.12 और जोधपुर उत्तर में 62.64 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। उन्होंने बताया कि सभी छहों नगर निगमों की मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी। आयुक्त ने जताया आभार राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने कोरोना के सभी प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से प्रथम चरण के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं। उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया। यूं बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत श्री मेहरा ने बताया कि तीनों शहरों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह 10 बजे तक तीनों नगर निगमों में 15.76 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे मतदान का प्रतिशत 36.16 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 47.60 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 58.96 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान समाप्ति के बाद कुल 59.96 फीसद मतदान दर्ज हुआ। 2014 और 2009 में तीनों शहरों का यह था मतदान प्रतिशत गौरतलब है कि जयपुर में 2014 में हुए नगर निगम चुनाव में 60 प्रतिशत, 2009 में 51.80 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसी तरह जोधपुर में 2014 में 63 और 2009 में 58.53 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। वहीं कोटा में 2014 में 67 प्रतिशत तो 2009 में 60.53 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। वर्तमन चुनाव की तुलना में पहले 3 नगर निगम हुआ करते थे, जबकि अब प्रत्येक नगर निगम को दो भागों में विभक्त हो चुका है। महापौर के लिए 4 को जारी होगी लोकसूचना, 10 को होगा चुनाव श्री मेहरा ने बताया कि महापौर पद के लिए 4 नवंबर को लोक सूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 5 नवंबर होगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 6 नवंबर को व नाम वापसी की तिथि 7 नवंबर होगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन इसी दिन किया जाएगा। मतदान 10 नवंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्व 2 बजे तक होगा जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद करवाई जाएगी। इसी तरह उप महापौर के लिए निर्वाचन की तिथि 11 नवंबर होगी। उपमहापौर के लिए बैठक प्रातः 10 बजे, नामांकन पत्रों का प्रस्तुतिकरण प्रातः 11 बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रातः 11.30 बजे से, अभ्यर्थिता वापसी अपराह्व 2 बजे तक और मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपराह्व 2.30 बजे से 5 बजे तक करवाया जाएगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी।
Created On :   2 Nov 2020 3:19 PM IST