मुंडगांवकर ज्वेलर्स के बैंक एकाउंट सीज

Mundgaonkar Jewelers Bank Account Seizure
मुंडगांवकर ज्वेलर्स के बैंक एकाउंट सीज
अकोला मुंडगांवकर ज्वेलर्स के बैंक एकाउंट सीज

डिजिटल डेस्क, अकोला। शहर की विख्यात ज्वेलर्स  फर्म मुंडगांवकर ज्वेलर्स ने ग्राहकों को अधिक ब्याज का लालच देकर हुंडी, चिट्‌ठी के व्यवहार में 10 करोड़ 27 लाख 76 हजार 724 रुपयों की धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है। इस संदर्भ में इस फर्म में निवेश करने वाले 243 ग्राहकों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है। इस मामले की जांच पुलिस की अार्थिक अपराध शाखा कर रही है। शिकायतों के बाद जांच के दौरान सम्बन्धित आरोपियों के बैंक एकाऊंट सीज किए गए हैं अलावा अचल संपत्तियों को संरक्षित करने की प्रक्रिया शुरु है। सिटी कोतवाली पुलिस में धारा 406, 420, 465,467,471,34 एवं उपधारा 3,4 महाराष्ट्र निवेशकों की हित सुरक्षा (वित्तीय आस्थापना) कानून 1999 के तहत इस मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में आरोपी अमोल विजय पिंजरकर (मुंडगांवकर) (42), उदय विजय पिंजरकर (मुंडगांवकर) (40) विजय ओंकार पिंजरकर (मुंडगांवकर) ( 70), सविता अमोल पिंजरकर (मुंडगांवकर)(38), किरण उदय पिंजरकर (मुंडगांवकर) (35) सभी गोरक्षण रोड लक्ष्मी नगर निवासी तथा गीता नगर निवासी मुनीम मंगलसिंह गंगासिंह ठाकुर इन छ: आरोपियों ने लोगों से उनके न्यू मुंडगांवकर ज्वेलर्स, श्री मंुडगांवकर ज्वेलर्स एवं मुंडगांवकर ज्वेलर्स इन प्रतिष्ठानों में नकद राशि व सोने के रूप में निवेश स्वीकार किया। जिसके बदले उन्होंने निवेशकों को रसीदें दी तथा आरम्भ में निर्धारित ब्याज देकर निवेशकों का विश्वास जीता। 

यह की हेराफेरी

निवेशकों के विश्वास का फायदा उठाकर आरोपियों ने करोड़ों रूपयों की नकद राशि तथा सोने के रूप में निवेश लेकर बाद में अपने तीनों प्रतिष्ठान बंद कर भाग खडे हुए। निवेशकों व्दारा दी गई रकम तथा अपना जमा किया हुआ सोना मांगने के लिए जब भुक्तभोगी आरोपियों के निवास पर पहुंचे तथा उनके प्रतिष्ठानों गए उस दौरान घर व प्रतिष्ठान दोनों पर ताले झुल रहे थे। निवेशकों के विश्वास का लाभ उठाकर उन्हें अधिक ब्याज का लालच दिखाकर करोडों का निवेश कराने के लिए प्रवृत्त किया गया पश्चात विश्वासघात कर करोड़ों की चोट पहुंचायी। इस संदर्भ में कुछ आरोपी न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन कर चुके हैं। जिस पर न्यायालय में सुनवाई चल रही है। 

Created On :   10 Feb 2022 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story