अजयसिंह के संकल्प से हो रही है शिव पुराण कथा एक साल पुराने विचार ने लिया साकार रूप
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चुरहट के गृह ग्राम शिवराजपुर साड़ा मे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के संकल्प एवं श्री रुद्र महायज्ञ एवं आयोजन समिति के तत्वाधान में हो रही शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन कथा वाचक विनोद बिहारी गोस्वामी ने कहा कि पिछले एक वर्ष से इस अनुष्ठान को चुरहट में करने शुभ विचार राहुल भैया के मन में था। जन मानस के लोक कल्याण के लिए होने वाला यह आयोजन निष्कंटक और निर्बाध रूप से चलता रहे और राहुल भैया की लोक कल्याण का कामना पूरी हो।
उन्होंने कहा कि मैं साक्षी हूँ राहुल भैया के उस चिंतन का जब उन्होंने कहा कि स्वयं का कल्याण करने में कोई बड़ी बात नही है| हमें ऐसा कुछ करना चाहिए जिससे क्षेत्र के आम जन मानस परिवार में समृद्धि सुख शांति हो| वे अपने क्षेत्र के उन पीड़ितों की की सेवा मे लगे हैं जिन्हें चिकित्सा की समुचित व्यवस्था नहीं मिल पा रही है| उनका एक ही उद्देश्य है कि चुरहट के हो, चाहे किसी गांव के हो,चाहे किसी जाति के हो, चाहे धनवान हो या निर्धन हो| सब उनके अपने है।
उनके इस सेवा भाव से हजारों पीड़ितों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है| जब भोपाल मे सत्संग चल रहा था तो उन्होंने मुझसे कहा कि दाऊ साहब की स्मृति मे भागवत कथा कराने के बाद चुरहट क्षेत्र के जनमानस के लिए लोक कल्याण की भावना से क्या किया जाये। तब इस दास के मुख से यह निवेदन निकला कि आप उनके निमित्त कुछ धार्मिक आध्यत्मिक अनुष्ठान की कार्य की योजना बनायें। इसी विचार ने कालान्तर में साकार रूप ले लिया और लोककल्याण की भावना से यहाँ सांडा शिवराजपुर की पवित्र धरती पर हम रूद्र महायज्ञ और शिवपुराण कथा के आयोजन साक्षी बन इसका लाभ ले रहे हैं।
Created On :   23 April 2023 5:01 PM IST