रुद्रमहायज्ञ एवं शिवपुराण कथा का समापन; शिवभक्तों ने महाप्रसाद के साथ ग्रहण किया अभिमंत्रित रुद्राक्ष
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के संकल्प से चुरहट के शिवराजपुर साड़ा में आयोजित श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण कथा के समापन के बाद यज्ञ की पूर्णाहुति कर विशाल महा प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया| इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान देशभर से पधारे लाखों शिव भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया एवं अभिमंत्रित रुद्राक्ष का प्रसाद प्राप्त किया।
विगत 22 अप्रैल से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के संकल्प से आयोजित श्री शिव पुराण एवं श्री रूद्र महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ भंवरसेन से सोनभद्र का पवित्र जल ले चंद्रेह शिव मंदिर से हुई थी। इसमें हजारों वाहनों के काफिले के साथ कलश यात्रा शिवराजपुर साड़ा पहुंची और कलश स्थापना के साथ श्री रूद्र महायज्ञ और श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ था। इस सात दिवसीय शिव पुराण कथा में पधारे कथा वाचक आचार्य विनोद बिहारी गोस्वामी ने शिवजी की महिमा पार्वती माता का जन्म, शिव विवाह, शिव बारात, रुद्राक्ष आंवला की महिमा, अर्धनारीश्वर स्वरूप और कार्तिकेय भगवान की कथा सहित विभिन्न शिव लीलाओं के प्रसंग का अद्भुत वर्णन किया। गोस्वामी जी ने बताया कि जाने-अनजाने में भी यदि किसी ने शिव भगवान की उपासना कर ली है तो उसको शिव कृपा की प्राप्ति अवश्य होती है। सात दिवसीय कथा में देश प्रदेश सहित स्थानीय लोगों ने पहुंचकर कथा का रसपान किया। श्री रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति और विशाल महाप्रसाद वितरण और भंडारे के साथ कथा का समापन हुआ| लाखों शिवभक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए संपूर्ण देश प्रदेश से राहुल भैया के सहयोगी साथी और शिव भक्त पधारे।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सभी आगंतुकों का जताया आभार
श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण कथा के श्रवण हेतु देश एवं प्रदेश सहित विभिन्न जिलों एवं स्थानीय लोगों ने बहुत बड़ी संख्या में कथा का रसपान किया। कथा और महाप्रसाद ग्रहण करने पधारे सभी स्नेही स्वजनों का पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कार्यक्रम में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी प्रकार से अपना सहयोग देने वाले सभी स्वजनों, आठ दिवस तक निरंतर व्यवस्था बनाने वाले वॉलिंटियर्स सहित सभी सहयोगियों का आभार जताया।
Created On :   29 April 2023 9:07 PM IST