सांसद के छोटे भाई के घर से लाखों रू. के जेवरात उड़ा ले गए चोर
डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत बांधवगढ़ कालोनी में अज्ञात चोरों ने सांसद गणेश सिंह के छोटे भाई के सूने घर का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों के गहने पार कर दिए। इस वारदात से सनसनी फैल गई तो पुलिस की रात्रि गश्त और मुखबिर तंत्र की नाकामी भी सामने आ गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रेल विभाग ने मुख्य टिकट निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह उर्फ संजय पुत्र कमलाकर सिंह अपने परिवार के साथ बांधवगढ़ कालोनी के एमआईजी-132 में रहते हैं। तबियत खराब होने पर 21 मई को पत्नी निर्मला और पुत्र अंकुश के साथ इलाज के लिए दिल्ली चले गए थे। जहां उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। जाने से पूर्व पारिवारिक वाहन चालक रामबहोरी पटेल निवासी गैलहरी थाना रामनगर को घर की रखवाली की जिम्मेदारी सौंप गए थे। विगत 26 जून को गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के निमंत्रण पर यहां ताला लगा कर वह गैलहरी रवाना हो गया। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोर बाउंड्री की दीवार फांदकर अंदर घुस गए और मुख्य द्वार पर लगे ताले समेत सेंट्रल लॉक तोड़ कर घर के 3 कमरों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। अलमारी, पेटी समेत सभी चीजें खंगालने के बाद लॉकर में रखे 60 हजार रूपए और 5 लाख से ज्यादा के सोने के आभूषण समेट कर चम्पत हो गए।
ऐसे मिली खबर
शादी समारोह के बाद चालक रामबहोरी 27 जून को रात करीब 1 बजे सतना आया, तब चोरों की करतूत सामने आई। लिहाजा उसने संजय के भतीजे संकल्प को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को खबर दी। तब सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने कोलगवां टीआई आरपी सिंह के साथ रात में ही मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। फारेंसिक अधिकारी डा. महेन्द्र सिंह ने भी फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और डॉग स्क्वॉड के साथ मुआयना कर भौतिक साक्ष्य जुटाए। इस वारदात में स्थानीय बदमाशों का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है।
Created On :   29 Jun 2019 1:30 PM IST