सांसद भावना गवली के पूर्व पति उद्धव की शिवसेना में शामिल, बनाया जा सकता है सुर्वे को उम्मीदवार

MP Bhavna Gawlis ex-husband Uddhav joins Shiv Sena, Surve can be made candidate
सांसद भावना गवली के पूर्व पति उद्धव की शिवसेना में शामिल, बनाया जा सकता है सुर्वे को उम्मीदवार
चर्चा सांसद भावना गवली के पूर्व पति उद्धव की शिवसेना में शामिल, बनाया जा सकता है सुर्वे को उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के बागी शिंदे गुट में शामिल यवतमाल-वाशिम सीट से सांसद भावना गवली के पूर्व पति प्रशांत सुर्वे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए हैं। गुरुवार को मातोश्री में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में सुर्वे ने पार्टी में प्रवेश किया। समझा जा रहा है कि शिवसेना सुर्वे को साल 2024 के लोकसभा चुनाव में यवतमाल-वाशिम सीट से भावना के खिलाफ उम्मीदवारी देगी। सुर्वे साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यवतमाल-वाशिम सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं।
पत्रकारों से बातचीत में सुर्वे ने कहा कि मैं शिंदे गुट में शामिल हुई सांसद भावना के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा। मेरे और उनके बीच का वैवाहिक रिश्ता लगभग दस साल पहले खत्म हो चुका है। अब मैं अपनी पत्नी तथा माता व पिता के साथ वाशिम में रहता हूं। सुर्वे ने कहा कि मैं साल 2014 में यवतमाल- वाशिम सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ चुका हूं। उस समय मैंने उद्धव से चर्चा की थी। लेकिन उस समय उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए आप को लोकसभा का टिकट नहीं दे सकता हूं। फिर मैंने उनसे कहा था कि मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। जिस पर उन्होंने मुझे न ही समर्थन दिया था और न ही चुनाव लड़ने से रोका था। सुर्वे ने कहा कि मैं शिवसेना का समर्थक रहा हूं। मैं पहले निजी हवाई सेवा कंपनी में काम करता था। इस कारण शिवसेना में सक्रिय रूप से मेरी भागीदारी नहीं थी। 
 

Created On :   28 July 2022 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story