मप्र : रतलाम में दो माह में 90 नवजात शिशुओं की मौत, जांच जारी

MP: 90 newborns die in Ratlam in two months, investigation continues
मप्र : रतलाम में दो माह में 90 नवजात शिशुओं की मौत, जांच जारी
मप्र : रतलाम में दो माह में 90 नवजात शिशुओं की मौत, जांच जारी
हाईलाइट
  • मप्र : रतलाम में दो माह में 90 नवजात शिशुओं की मौत
  • जांच जारी

डिजिटल डेस्क,रतलाम। राजस्थान के कोटा के जिला अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला चर्चाओं में है, इस बीच मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बीते दो माह में 90 नवजात शिशुओं की मौत का मामला सामने आया है। यह मौतें एसएनसीयू (स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट) में भर्ती हुए नवजात शिशुओं की है। यहां मौतों का कारण क्या है, इसकी जांच कराई जा रही है ।

जानकारी के अनुसार, बीमार नवजात शिशुओं को एसएनसीयू में भर्ती कराया जाता है। रतलाम के एसएनसीयू में भी बीमार नवजात शिशुओं को भर्ती कराया गया। इनमें से बड़ी संख्या में बच्चों में सांस की बीमारी और कम वजन की समस्या थी।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर ननावरे ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा, बीते दो माह के आंकड़े जो उन्होंने जुटाए है वह इस बात की पुष्टि करते है कि इस अवधि में एसएनसीयू में 90 नवजात शिशुओं की मौत हुई है। यह मौतें कैसे हुई है, वजह क्या थी। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच दल कारणों का पता कर रहा है।

सूत्रों के अनुसार, अगर किसी माह में कुल भर्ती नवजातों की 12 से 15 फीसदी तक मौत होती है, तो सरकार की गाइड लाइन के अनुसार यह सामान्य है।

उपलब्ध आंकड़े बताते है कि एसएनसीयू में 40 दिन (26 नवंबर से 6 जनवरी के बीच) में 61 नवजात ने दम तोड़ा, जिन बच्चों की मौत हुई उनमें सबसे ज्यादा 21 बच्चों की श्वसन संकट सिंड्रोम (सांस लेने में परेशानी) के कारण मौत हुई है।

 

Created On :   9 Jan 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story