बिजली की आंखमिचौनी से फसलों को नहीं मिल रहा पानी

Movement warning - crops are not getting water due to blinding of electricity
बिजली की आंखमिचौनी से फसलों को नहीं मिल रहा पानी
आंदोलन की चेतावनी बिजली की आंखमिचौनी से फसलों को नहीं मिल रहा पानी

डिजिटल डेस्क, भंडारा। लाखांदुर तहसील के महावितरण के अनेक उपकेंद्र से खेती कृषि पंप के लिए की जानेवाली बिजली आपूर्ति गत कुछ दिन से बंद होने के कारण किसानों को परेशानी हो रही है। कृषिपंप को मिलने वाली बिजली आपूर्ति संपूर्ण दिन किसानों को नहीं मिलने के कारण किसानों की चना फसल सहित अन्य 
फसलें भी नुकसान होने की अवस्था में है। 

नए बिजली कनेक्शन की प्रतीक्षा

अनेक किसान बिजली कनेक्शन लेने की प्रतीक्षा में है, एक और उर्जामंत्री किसानों को चुनाव के पूर्व अनेक आश्वासन दे रहे हैं, ऐसे में संपूर्ण राज्य के लाखों किसानों को बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है। रबी फसल में केला, आम सहित अन्य फलबाग को पानी की आवश्यकता होती है, परंतु कृषिपंप को मिलने वाली बिजली बार-बार बंद होने के कारण फसलों की सिंचाई नहीं हो सकती है। ऐसी परिस्थिति में उत्पादन में गिरावट होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। 

 

Created On :   1 Feb 2022 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story