अपने दोनों बच्चों को जहर देके माँ ने खुद भी पिया जहर - तीनों की मौत

Mother poisoned herself by poisoning her two children - all three died
अपने दोनों बच्चों को जहर देके माँ ने खुद भी पिया जहर - तीनों की मौत
अपने दोनों बच्चों को जहर देके माँ ने खुद भी पिया जहर - तीनों की मौत

डिजिटल डेस्क बालाघाट । जिले के रूपझर थाना के उकवा चौकी अंतर्गत ग्राम लगमा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, जिसमें एक मां ने अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद खुद जहर पी लिया, जिससे दोनो बच्चों सहित मां की मौत हो गई।  मिली जानकारी अनुसार लगमा निवासी प्रमोद कटरे और पूजा का 14 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। जिससे उन्हें एक बेटी और एक बेटा था। वर्तमान में बड़ी बेटी भावना 13 वर्षीय और छोटा बेटा आदित्य 8 वर्ष का था। परिवार की मामूली खटखट के बीच दोनो का दाम्पत्य जीवन चल रहा था। बीते 19 मई की रात पति प्रमोद और पत्नी 30 वर्षीय पूजा के बीच जमकर पारिवारिक विवाद होने लगा। जिसके बाद पति अलग कमरे में जाकर सो गया। जबकि पत्नी अपने कमरे में और बच्चे दादा, दादी के पास सो गये थे। 
घर में बेहोश से तीनो लोग
 सुबह परिवार के प्रमोद, उसकी पत्नी और बच्चों को छोड़कर शेष सदस्य तेंदुपत्ता संग्रहण के कार्य से बाहर चले गये थे और भाई संजय के अनुसार प्रमोद भी सुबह 9 बजे कहीं घर से बाहर चला गया था। जब वह घर लौटे तो देखा कि भाभी और बच्चे घर के कमरे में बेहोश है। जिसके तत्काल बाद वह उन्हें लेकर निजी चिकित्सक के पास पहुंचे, जहां उनकी हालत को देखते हुए निजी चिकित्सक की सलाह पर तीनो को उकवा अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में रिफर पर जिला चिकित्सालय लाया गया। जिनकी रास्ते में ही मौत हो गई। 
पीएम बाद शव परिजनो को सौपा
बालाघाट पहुंचे सभी तीनों लोगों की जांच उपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।  अस्पताल से मृतकों की तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस एएसआई लखन भिमटे, प्रधान आरक्षक हुकुमचंद उईके और आरक्षक मुवनेश्वर भगत ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद दोनो बच्चों और महिला के शव का पीम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 
घटना स्थल को किया सील
उधर अस्पताल से बच्चों सहित मां की मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। मामले में परिजनों के बयान और विवेचना उपरांत ही घटना की वास्तविकता का पता चल पायेगा कि आखिर किस कारण से एक मां ने इतना बड़ा कदम उठाकर बच्चों के साथ स्वयं को आत्महत्या कर ली। 
इनका कहना है
थाना के उकवा चौकी अंतर्गत एक मां सहित दो बच्चों की मौत मामले की जानकारी के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया है। अस्पताल से मर्ग डायरी उपरांत मामले की विवेचना की जायेगी। परिजनों के बयान और विवेचना के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा। 
अरूण कुमार सोलंकी, थाना प्रभारी, रूपझर
 

Created On :   21 May 2020 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story