- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली होकर प्रत्येक सोमवार...
सिंगरौली होकर प्रत्येक सोमवार गुजरेगी मदार कोलकाता
-28 को अजमेर से कोलकाता के लिए लगाएगी पहला फेरा
-5 सप्ताह के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन की समय सारणी जारी
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (मोरवा)। मदार (अजमेर) और कोलकाता के बीच एक नयी साप्ताहिक टे्रन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रात 20 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी और 10 मिनट के लिए सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर स्टापेज उपरांत कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन नम्बर 09607 प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 4 बजकर 52 मिनट पर कोलकाता की ओर से चलकर मदार अजमेर के लिए चलेगी और 10 मिनट के स्टापेज उपरांत 5 बजकर 02 मिनट पर सिंगरौली से रवाना होगी। इस साप्ताहिक ट्रेन के जरिए अजमेर की ओर व्यौहारी, दमोह, सागर, अशोक नगर और गुना के यात्री यात्रा कर सकेंगे। कोलकाता की ओर चोपन, रेनूकू ट वाया डाल्टनगंज, बरकाकाना वाया धनबाद कोलकाता के रूट पर यात्रा की जा सकेगी। सिंगरौली से होकर मदार जंक्शन (अजमेर) से कोलकाता के बीच ट्रेन संख्या 09608/09607 मदार-कोलकाता-मदार स्पेशल 5 ट्रिप के लिए चलाएं जाने के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है। यह ट्रेन 28 दिसंबर को मदार से प्रत्येक सप्ताह सोमवार को रवाना होगी और 31 दिसंबर को कोलकाता से चलेगी। 28 जनवरी 2021 तक 5 फेरे पूरे करेगी। 28 जनवरी 2021 को इस ट्रेन का पांचवां फेरा होगा और इसके उपरांत रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार ट्रेन के संचालन का समय यथावत या परिवर्तन किया जा सकता है। गुरूवार को हाजीपुर जोन से क्षेत्रांर्तगत आने वाले सभी मंडलों को दिशा निर्देश जारी कर समय सारणी उपलब्ध करा दी है। धनबाद मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी प्रभात कुमार मिश्रा ने अधिकारिक रूप से इस साप्ताहिक ट्रेन के संचालन किये जाने की जानकारी प्रदान की।
Created On :   25 Dec 2020 5:27 PM IST