- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गहरे पानी में डूबी मां-बेटी, परिजन...
गहरे पानी में डूबी मां-बेटी, परिजन को किसी साजिश का अंदेशा
डिजिटल डेस्क, अकोला। मूर्तिजापुर तहसील अंतर्गत आने वाले घुंगशी बैरेज में ग्राम पारद निवासी गौरव तायडे की पत्नी तथा बेटी के बैरेज के गहरे पानी में डूबने से मौत होने की घटना ने मूर्तिजापुर तहसील ही नहीं अमरावती की दर्यापुर तहसील में सनसनी मचा दी है। इस संदर्भ में अमरावती जिले के अचलपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम हनवतखेड़ा के विट्ठल पुंडकर ने दर्यापुर पुलिस थाने में बेटी के साथ साजिश किए जाने का आरोप लगाते हुए अपने दामाद गौरव तायडे की ओर ऊंगली उठाई है। चूंकि घटना मूर्तिजापुर तहसील में जबकि शव दर्यापुर पुलिस थाने की सीमा में होने के कारण पड़ताल की पूरी कार्रवाई दर्यापुर पुलिस कर रही है। इस संदर्भ में जानकारी मिली कि, दामाद गौरव तायडे को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए मृतक विवाहिता के पिता व परिवार ने दर्यापुर पुलिस थाने से शव लेने से इन्कार किया। जिससे थाना परिसर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।
साजिश का आरोप
इस घटना के संदर्भ में मृतक विवाहिता के पिता हनवतखेड़ा निवासी विट्ठल पुंडकर ने पुलिस थाने में आरोप लगाया कि, उनके दामाद गौरव तायडे के किसी महिला से नाजायजा सम्बन्ध है जिससे वह बेटी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इसी वजह से साजिश के तहत उसने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने मामले की जांच कर न्याय की मांग करते हुए शव को लेने से इन्कार किया। इस संदर्भ में पुलिस की ओर से समझाने के बाद परिजनों ने शवों को अंतिम संस्कार के लिए कब्जे में लिया। दर्यापुर पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
पैर फिसलने की जानकारी
डूब रहे गौरव को बचाने के बाद उसने बताया कि उसकी बेटी गेट के बगल में गई तथा अचानक उसका पैर फिसलने से वह पानी में गिर गई। जिससे उसे बचाने के लिए प्रिया ने तथा पीछे–पीछे गौरव ने पानी में छलांग लगाई। चौकीदार व्दारा फेंकी गई रस्सी गौरव के हाथ लगने से वह डूबने से बच गया। लेकिन मां बेटी पानी में डूब गई। ऐसी दलील गौरव तायडे ने दी।
ऐसे घटी वारदात
मूर्तिजापुर तहसील के ग्राम पारद निवासी तायडे परिवार शुक्रवार को दर्यापुर तहसील के ग्राम धामोडी में तेरहवीं कार्यक्रम के लिए गया हुआ था। वहां दो दिन रुकने के बाद गौरव सुरेश तायडे (30), पत्नी प्रिया तायडे (24) एवं बेटी आराध्या तायडे (3) को साथ लेकर बाइक से मूर्तिजापुर तहसील के ग्राम पारद की ओर निकले। धामोडी से डेढ किमी अंतर पर स्थित पूर्णा नदी के घुंगशी बैरेज में परिसर के किसानों को कोई व्यक्ति बैरेज के जलाशय में डूबने का आभास होते ही उन्होंने हल्ला मचाते हुए घटनास्थल पर दौड लगाई। दूसरी ओर बैरेज पर तैनात चौकीदार संजय भाऊराव गवई आदि ने डूब रहे गौरव तायडे को रस्सी की सहायता से बाहर निकाला। किंतु मां, बेटी को वे बचा नहीं पाए। जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी के बाद दर्यापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव के तैराकों तथा जिला खोज व बचाव दल की सहायता से दोपहर डेढ बजे मां बेटी के शव गहरे पानी से बाहर निकाले। पंचनामा के बाद शवों को पोस्ट मार्टेम के लिए दर्यापुर के उपजिला अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक विवाहित महिला के परिजन बड़े पैमाने पर अस्पताल व पुलिस थाने में इकट्ठा हुए जिससे कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई थी।
Created On :   8 Feb 2022 4:58 PM IST