एक ही परिवार के दर्जन भर से अधिक लोग मिले संक्रमित

More than a dozen people of the same family found infected
एक ही परिवार के दर्जन भर से अधिक लोग मिले संक्रमित
एक ही परिवार के दर्जन भर से अधिक लोग मिले संक्रमित

डिजिटल डेस्क सीधी। शहर के चकदही रोड मुहल्ला कोरोना का हाट स्पाट बनता जा रहा है। पिछले 24 घण्टे के भीतर आई जांच रिपोर्ट में 16 नये पाजटिव मरीज पाये गये हैं जिसमें आधा दर्जन से अधिक चकदही रोड मुहल्ला के लोग शामिल बताये जा रहे हैं। नये संक्रमितों में स्वास्थ्य विभाग का अमला भी शामिल हो गया है।
उल्लेखनीय है कि शहर के चकदही रोड मुहल्ले में करीब 20 दिन पहले मिले कोरोना संक्रमित के बाद लग रहा था कि अब यहां के दूसरे लोगों को कोरोना का संक्रमण नहीं होगा। लेकिन जैसे-जैसे जांच रिपोर्ट सामने आ रही है वैसे-वैसे चकदही रोड मुहल्ले में थोक के भाव नये संक्रमित मिलने लगे हैं। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मुहल्ले में रह रहे एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इसी परिवार की एक 90 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। वृद्ध महिला कोरोना संक्रमण के पहले मधुमेह और किडनी रोग से पीडि़त रही है। बताया जाता है कि सोमवार को जो कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है उसमे 12 नये संक्रमित मिले हैं जो सभी शहरी क्षेत्र के ही बताये जा रहे हैं। रविवार की रात चार और सोमवार की सुबह 3 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जो सिंधी परिवार से संबंधित बताये गये हैं। कोरोना संक्रमण से केवल चकदही रोड मुहल्ले के लोग ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग भी चपेट में आ गया है। बताया जाता है कि एक डाक्टर सहित एक डाटा इन्ट्री आपरेटर कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा एक पूर्व शिक्षक और डेंटल चिकित्सक जो निजी तौर पर प्रेक्टिस करते हैं संक्रमित पाये गये हैं। कोरोना के हर रोज मिल रहे थोक के भाव संक्रमितों के कारण वर्तमान में कोरोना का आंकड़ा 265 पर पहुंच गया है। इस बीच सुखद खबर यह है कि नये मरीजों के मिलने के साथ ही हर दूसरे या तीसरे दिन दर्जन भर के करीब या उससे अधिक संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर रवाना हो रहे हैं। जो भी हो जिले में कोरोना पाजटिव मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। शहरी क्षेत्र में एक ही परिवार और जाति विशेष के लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद तो स्वास्थ्य विभाग की चिंता और भी बढ़ गई है। विभाग को डर है कि यही क्रम जारी रहा तो शहर में कोरोना की विस्फोटक स्थिति हो सकती है। 

Created On :   25 Aug 2020 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story