- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 10-12 वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल...
10-12 वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे 62 हजार से भी ज्यादा परीक्षार्थी
डिजिटल डेस्क ,सतना। जिले में १७- १८ फरवरी से शुरु होने जा रही १०-१२ वीं बोर्ड परीक्षा में 62 हजार 589 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों परीक्षाओं के लिए ९६ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मंगलवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित
केंद्राध्यक्षों और सहायक केंद्राध्यक्षों की मीटिंग में यह जानकारी दी गई। कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान परीक्षा की गरिमा, गोपनीयता और पवित्रता बनाए रखने की जिम्मेदारी केंद्राध्यक्षों की होगी। उन्होंने कहा कि नकल की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रश्न-पत्र कलेक्टर के प्रतिनिधि के समक्ष खोले जाएंगे। पुलिस थानों से प्रश्नपत्र भी सिर्फ केंद्राध्यक्ष या सहायक केंद्राध्यक्षों को दिए जाएंगे।
रिपोर्टिंग टाइम सुबह साढ़े ८ बजे :-----
डीईओ सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े ८ बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। कक्ष में प्रवेश साढ़े ९ बजे मिलेगा। इससे पूर्व दो बार तलाशी होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पहले कक्ष प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा की समयावधि सुबह १० बजे से दोपहर एक बजे तक है। परीक्षा के २ घंटे बाद परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र कक्ष में जमा कर सकते हैं। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं थाने में जमा करा दी जाएंगी।
रोज १२ घंटे हेल्प लाइन :----
बोर्ड के परीक्षार्थियों की मदद के लिए हेल्पलाइन (1800-233-0175) सुबह ८ बजे से रात ८ बजे तक छुट़्टी के दिनों में भी चालू रहेगी। जिसमें परीक्षा से उपजे मानसिक तनाव एवं अकादमिक समस्याओं के निराकरण के लिए मार्गदर्शन
दिया जाएगा। परीक्षार्थी परीक्षा के संबंध में जारी बोर्ड के दिशा निर्देशों की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। आहार-विहार, हेल्थ टिप्स और कोविड प्रोटोकॉल के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। जिला स्तरीय कंट्रोल रुम भी बनाया गया है।
संवेदनशील हैं ३२ परीक्षा केंद्र :------
बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में ३२ सेंटर संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के रुप में चिन्हित किए गए हैं। इनकी निगरानी कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रशासनिक प्रेक्षक करेंगे।
परीक्षा कक्षों में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके लिए ३ हजार १२९ पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। २० परीक्षार्थियों के बीच एक पर्यवेक्षक होगा। ८ बीईओ के नेतृत्व में ब्लाक स्तरीय उडऩदस्ते बनाए गए हैं। इसके अलावा डीईओ और सहायक संचालक के नेतृत्व में अलग-अलग दो जिला स्तरीय दस्ते भी होंगे। हर दस्ता ४ सदस्यीय होगा। एसडीएम की निगरानी में अलग - अलग अन्य उडऩ दल भी बनाए गए हैं।
कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन :------
परीक्षा केंद्रों में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया गया है। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्रों में सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था रहेगी। अधिक तापमान पाए जाने पर परीक्षार्थी की बैठक व्यवस्था अलग रहेगी। परीक्षार्थी पारदर्शी बॉटल में पानी अपने साथ ला सकते हैं। डिस्पोजल ग्लास में पानी दिया जाएगा। दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डा.परीक्षित राव, डीईओ सच्चिदानंद पांडेय और सहायक संचालक शिक्षा एनके सिंह भी मौजूद थे।
+++फैक्ट फाइल
परीक्षार्थी : 62 हजार 589
पर्यवेक्षक: ३ हजार १२९
* १० वीं कक्षा :
३७७३२
नियमित: 34567
स्वाध्यायी: 3165
* १२ वीं कक्षा:
२४८५७
नियमित: 23236
स्वाध्यायी: 1586
कुल परीक्षा केंद्र :
९६
नियमित परीक्षार्थी : ८९
स्वाध्यायी परीक्षार्थी : 7
ब्लाकवार परीक्षा केंद्र :------
सोहावल : २२
मझगवां : 14
मैहर : 14
रामपुर बघेलान : 12
रामनगर: 7
उचेहरा : 6
नागौद : 10
अमरपाटन : 11
Created On :   16 Feb 2022 2:50 PM IST