- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जिले में ५० फीसदी से ज्यादा फर्जी...
जिले में ५० फीसदी से ज्यादा फर्जी कियोस्क सेंटर
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले में अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे कियोस्क सेंटर अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। ग्रामीणों की जमा पंूजी हड़पने, मुफ्त मिलने वाली सुविधाओं के बदले कमीशन लेने जैसे शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। इन्ही शिकायतों के चलते लीड बैंक मैनेजर ने जिले में अभियान चलाकर फर्जी कियोस्क सेंटर बंद कराने का एक्शन प्लान तैयार किया है। इस संबंध में एसपी से मुलाकात कर पुलिस की मदद भी मांगी है।
जानकारी अनुसार जिले में अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे कियोस्क सेंटर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बैंक से अनुबंध किए बिना ही संचालित हो रहे कियोस्क के जरिए ग्राहकों की गोपनीय जानकारी शेयर की जा रही है। वहीं जनधन खाता खोलने, खाते से रुपए निकालने व जमा करने की सुविधाओं के बदले ग्राहकों से पैसे लिए जा रहे हैं। जबकि बैंक अधिकारियों की माने तो ग्रामीणों को उनके गांव में ही बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने कियोस्क सेंटर खोले जा रहे हैं। ताकि ग्राहकों को कम दूरी तय कर बैंकिंग सुविधा का लाभ मिल सके।
फैक्ट फाइल
- १ लाख से ज्यादा जनधन खाता धारक
- २३४ अधिकृत कियोस्क सेंटर जिले में संचालित
- ५०० से ज्यादा अनाधिकृत कियोस्क सेंटर संचालित
ऐसे संचालित हो रहे अनाधिकृत सेंटर
- एक से ज्यादा बैंकों के लेनदेन की सुविधा दे रहे
- बैंकिंग के साथ टिकट बुकिंग, हॉलिडे ट्रिप सहित अन्य सुविधाएं देने का प्रचार कर रहे हैं
- कैश निकालने व जमा करने के लिए चार्ज ले रहे हैं
अधिकृत कियोस्क सेंटर की गाइड लाइन
- अनुबंध के तहत ही बैंक की सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध करा सकते हैं
- बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सुविधा उपलब्ध कराता होता है
- एक से ज्यादा बैंक की सेवाएं ग्राहक सेवा केंद्र में उपलब्ध नहीं करा सकते
इनका कहना है
अधिकृत कियोस्क सेंटर से दो गुने अनाधिकृत कियोस्क सेंटर चल रहे हैं, इनकी जांच करने व कार्रवाई करने के लिए प्लान बनाया गया है। पुलिस की मदद से जिले भर में जांच अभियान चलाया जाएगा।
प्रकाश भंडारे, लीड बैंक मैनेजर
Created On :   29 Aug 2022 5:44 PM IST