ऑनलाइन नि:शुल्क कोचिंग क्लास में ९ दिन में जुड़े 40 से अधिक बच्चे

More than 40 children joined online free coaching class in 9 days
ऑनलाइन नि:शुल्क कोचिंग क्लास में ९ दिन में जुड़े 40 से अधिक बच्चे
सतना ऑनलाइन नि:शुल्क कोचिंग क्लास में ९ दिन में जुड़े 40 से अधिक बच्चे

डिजिटल डेस्क  सतना। यूपीएससी और एमपीपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए गुड न्यूज है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नवाचार करते हुए नि:शुल्क कोचिंग की शुरूआत की है। कोरोना संक्रमण बढऩे से फिलहाल क्लास ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। हालात सामान्य होते ही यहां के गल्र्स कॉलेज में ऑफलाइन क्लास का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इन ९ दिनों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जिले के ४० से अधिक बच्चे जूम क्लाउड मीटिंग एप पर ऑनलाइन जुड़ चुके हैं। इस नवाचार की सबसे बड़ी बात यह कि नि:शुल्क कोचिंग में कलेक्टर अनुराग वर्मा भी सप्ताह में एक दिन बच्चों को मोटीवेट करेंगे। सतना में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर व नगर निगम कमिश्नर तन्वी हुड्डा और जिला पंचायत सीईओ डॉ. परीक्षित राव समेत राज्य प्रशासनिक सेवा से जुड़े कई विभागों के अधिकारी भी तैयारी में सहयोग करेंगे।  
इस तरह हुई शुरूआत —— 
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में विद्यार्थी आकर मिलते और उनसे मार्गदशन लेते। स्थाई विकल्प के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लास १२ जनवरी से १०० बच्चों के साथ गल्र्स कॉलेज के एक हॉल में शुरू करने की तैयारी थी। शिक्षकों को पढ़ाने के लिए बाहर से बुलाया गया था लेकिन कोरोना संक्रमण बढऩे से इस व्यवस्था को निरस्त कर दिया गया। श्री वर्मा ने आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती से संपर्क किया जो ऑफलाइन क्लास के लिए तैयार हो गए और १७ जनवरी से  यूपीएससी एवं एमपीपीएससी नि:शुल्क कोचिंग क्लासेज शुरू कर दी गई। शाम 4 से 6 बजे तक जूम एप पर आन लाइन क्लास संचालित की जा रही है। 

नए बच्चे भी हो सकेंगे शामिल ———-

कोचिंग क्लास में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चे भी ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं। उनके लिए बेसिक विषय आधारित क्लास शाम ४ से ५ बजे और ५ से ६ बजे तक मप्र लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा से जुड़ी क्लास संचालित होंगी। अभी ऑन लाइन क्लास में शाम 4 बजे से 4.40 तक भूगोल पर लेक्चर रामलखन मीणा, 4.40 बजे से 5.20 तक करंट अफेयर्स पर लेक्चर सोनू प्रजापति और सायं 5.20 बजे से सायं 6 बजे तक मप्र पर लेक्चर रामलखन मीणा द्वारा पढ़ाया जा रहा है। इसमें यूपीएससी एवं एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे आधा सैकड़ा से अधिक बच्चे शामिल हैं। 

वर्जन —— (फोटो सिंगल- कलेक्टर अनुराग वर्मा )
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चे मिलते हैं। उन्हे मार्गदर्शन देने के लिए नि:शुल्क कोचिंग शुरू किए जाने का प्रयास है। अभी इसे ऑफलाइन शुरू किया गया लेकिन स्थितियां सामान्य होते ही ऑफलाइन क्लास लगाई जाएंगी। बच्चों में उत्साह दि
ख रहा है। 
 

Created On :   27 Jan 2022 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story