2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित, 290 अधिकारी पॉजिटिव, 22 की जा चुकी है जान 

More than 2 thousand police infected, 290 officers positive, 22 died
2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित, 290 अधिकारी पॉजिटिव, 22 की जा चुकी है जान 
2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित, 290 अधिकारी पॉजिटिव, 22 की जा चुकी है जान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस में कोरोना संक्रमण के मामले 2000 के पार पहुंच गए हैं। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पुलिस के 290 अधिकारियों समेत 2 हजार 28 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाया जा चुके हैं। इनमें 22 पुलिस वालों की मौत हो चुकी है। पिछले दो दिनों में 120 पुलिस वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुंबई पुलिस के 795 जवान अभी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। फिलहाल कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 224 पुलिसवाले अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, जबकि 516 कोविड सेंटरों में भर्ती हैं।

33 संक्रमित पुलिसवाले अपने घरों में ही अलग थलग हैं। 1233 पुलिसवाले कोरोना संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं, इनमें से 334 ने दोबारा अपनी जिम्मेदारी भी संभाल ली है। 335 पुलिसवाले अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने घरों में आराम कर रहे हैं। 564 पुलिस वाले ऐसे हैं, जो कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद भी अभी तक ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे हैं। मुंबई में पुलिस की मदद के लिए तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के 5 अधिकारी और 77 जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Created On :   12 Jun 2020 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story