नियम तोड़ने वालों से 14 लाख से अधिक का वसूला जुर्माना

More than 14 lakhs fine imposed from those who broke rules
नियम तोड़ने वालों से 14 लाख से अधिक का वसूला जुर्माना
नियम तोड़ने वालों से 14 लाख से अधिक का वसूला जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रैफिक विभाग का उल्लंघन करने वाले वाहनधारकों से 19 माह में विभाग ने 14 लाख 17 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली है। यह जानकारी आरटीआई के माध्यम से अभय कोलारकर ने प्राप्त की है। सीताबर्डी, सोनेगांव व एमआईडीसी ट्रैफिक जोन के अंतर्गत होने वाली उक्त कार्रवाई में बिना लाइसेंस, नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले वाहन धारकों का चालान काटा गया है। यह कार्रवाई 1 जनवरी 2018 से 31 जुलाई 2019 की है। शहर में आरटीओ के अनुसार 15 लाख से ज्यादा वाहनों की मौजूदगी है। जिसके कारण शहर में 24 घंटे सड़कों पर वाहन दिखाई देते हैं। इन वाहनों को नियंत्रित रखने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है, ताकि व्यवस्था सुचारु बनी रहे। लेकिन कई वाहनधारक लापरवाही से गाड़ी चलाकर नियमों का उल्लंघन करते हैं, ऐसे लोगाें पर यातायात विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जाती है। गत 19 माह में लगभग 9 हजार वाहनधारकों पर कार्रवाई कर इनसे विभाग ने करीब 14 लाख 17 हजार रुपए जुर्माना वसूला है।

नियम तोड़ने वाले वाहनधारकों पर कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों जोन के अंतर्गत 281 वाहनधारकों के लाइसेंस को 3 महीने के लिए रद्द किया गया। नियम तोड़ने वालों में सिग्नल जंप, माल ढुलाई वाहनों में यात्रियों को लेकर जाने वाले, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल पर बात करने वाले व तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले शामिल हैं। इनमें शराब पीकर चलने वालों पर सबसे ज्यादा यानी 187 लोगों पर कार्रवाई हुई है। 

एमआईडीसी में सबसे ज्यादा कार्रवाई

एमआईडीसी जोन अंतर्गत सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई है। उपरोक्त अवधि में 7 लाख 77 हजार 800 रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं सीताबर्डी जोन अंतर्गत 4 लाख 18 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूला गया। सोनेगांव जोन अंतर्गत 2 लाख 20 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई तेजी से वाहन चलाने वाले, नाबालिग बच्चों द्वारा गाड़ी चलाने, बिना इंश्योरेंस  गाड़ी चलाने वाले, नियमों के बाहर नंबर प्लेट रखने वाले, सीट बेल्ट व हेलमेट पहनकर गाड़ी नहीं चलाने वाले, नो पार्किंग में गाड़ी रखने वाले आदि शामिल हैं।
 

Created On :   22 Sept 2019 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story