- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला खण्ड के...
प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला खण्ड के बच्चों को मंूग वितरण का हुआ शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, ककरहटी । पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को नि:शुक्ल मंूग वितरित करने के लिये आवंटन प्राप्त हुआ है जिसके तहत कक्षा ५वीं तक के विद्यार्थियों को १० किलो प्रत्येक विद्यार्थी के मान से तथा कक्षा ६वीं से ८ तक के विद्यार्थियों को १५ किलो प्रत्येक विद्यार्थी के मान से साबूत मूंग प्रदाय की जानी है। मूंग वितरण का कार्य पूरे प्रदेश के साथ आज से जिले में भी शुरू हो गया है जिसके अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख शहकारी समिति ककरहटी की उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से दुकान क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के लिये मूंग वितरण कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ। समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी एवं सौरभ तिवारी द्वारा उपस्थिति बच्चों को प्राप्त मूंग अपने हाथों से इस मौके पर प्रदाय की गई। वितरण के दौरान प्राथमिक खण्ड के उपस्थिति ०९ बच्चों को कुल ९० किलो तथा माध्यमिक खण्ड के १२ बच्चों को ०१ क्विंटल ८० किलो मंूग आज वितरित की गई। समिति प्रबंधक विजय पाण्डेय तथा सेंल्समैन लक्ष्मी कान्त त्रिपाठी ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्राधानध्यापकों को जानकारी दी जा चुकी है तथा अनुरोध किया है कि पात्र बच्चों को उचित मूल्य की दुकान में लेकर आये जिससे शत-प्रतिशत पात्र बच्चों को योजना से प्राप्त मूंग शासन के निर्देशानुसार वितरित किया जाने का कार्य पूरा किया जा सकें।
Created On :   18 May 2022 5:42 PM IST