दुकानदार बनकर बैठा बंदर, चाव से खाई सब्जियां

Monkey sitting as a shopkeeper, ate vegetables with passion
दुकानदार बनकर बैठा बंदर, चाव से खाई सब्जियां
सिवनी दुकानदार बनकर बैठा बंदर, चाव से खाई सब्जियां

  डिजिटल डेस्क , सिवनी नगर के शुक्रवारी चौक स्थित राम मंदिर के पास उस समय कौतूहल का माहौल बन गया जब एक बंदर सब्जी दुकान में जा बैठा। काफी देर तक बंदर बैठा रहा और  बड़े ही  चाव से सब्जियां भी खाई। यह नजारा लोगों ने अपने मोबाइल पर लेकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि बंदर ने किसी प्रकार किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।
अचानक आ पहुंचा बंदर
बताया गया कि यह नजारा बुधवार की सुबह का है। राममंदिर के आसपास सब्जियां  दुकानें लगाई जाती है। सब्जी दुकानदार के इधर उधर होने पर बंदर आ धमका और दुकानदार की जगह बैठ गया। दुकानदार और अन्य लोग भी बंदर को नहीं भगा पाए। वे सहज ही उसे बैठे रहने दिए। करीब दस मिनट तक बंदर बैठा रहा और मटर, टमाटर आदि सब्जियां खाई।
लोगों का लगा मजमा
सब्जी दुकान में बंदर को अकेला बैठा देख लोगों का वहा ंपर मजमा लगा रहा। लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। हालांकि कुछ देर बार बंदर वहां से चला गया। ज्ञात हो कि शुक्रवारी क्षेत्र में बंदरों की उछलकूद होती रहती है। कई बंदर कच्ची छतों पर उत्पात  मचाते हैं तो घरों से खाने-पीने का सामान ले जाते हैं। इसको लेकर भी कई बार लोगों ने नगर पालिका और वन विभाग से शिकायत कर चुके हैं।
कुतिया के बच्चों की करता है सुरक्षा
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवारी क्षेत्र में एक कुतिया ने बच्चे जन्मे हैं। यह बंदर उन बच्चों की देखभाल भी करता है। यदि कोई उन बच्चों को ले जाने की कोशिश करे तो डर दिखाता है। इसीलिए स्थानीय लोग भी उस बंदर को किसी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। बल्कि बंदर को भी कुछ खाने का सामान दे देते हैं।

Created On :   21 Jan 2022 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story