एटीएम रिन्यू करने के बहाने अकाउंट से 74 हजार निकाले, फोन पर ली पूरी जानकारी

Money withdrawn from the account on the pretext of renewing atm
एटीएम रिन्यू करने के बहाने अकाउंट से 74 हजार निकाले, फोन पर ली पूरी जानकारी
एटीएम रिन्यू करने के बहाने अकाउंट से 74 हजार निकाले, फोन पर ली पूरी जानकारी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एटीएम कार्ड धारकों को लगातार जागरूक करने के बाद भी आए दिन कोई न कोई ठगों का शिकार हो रहा है। ताजा मामला तिलवारा थाना क्षेत्र का है, जहां ठग ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर एटीएम बंद होने की बात कहते हुए उसे रिन्यू करने का हवाला दिया और सारी जानकारियां लेने के बाद महिला के खाते से करीब 74 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का शिकार हुई न्यू शास्त्री नगर निवासी सरिता चैतगुरु ने तिलवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि  कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर फोन आया और सामने से युवक ने कहा कि  एटीएम बंद हो गया है, उसे रिन्यू करना है। इसके लिए एटीएम नम्बर एवं पिन मांगा गया। कुछ देर बाद उसके अकाउंट से 49 हजार 800 रुपये एवं दूसरी बार में 24 हजार 900 रुपये  निकाल लिये गये। पुलिस ने अज्ञात ठग की तलाश शुरू कर दी है।

मिलावट करने वालों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

खाद्य सामग्री में धड़ल्ले से मिलावट कर जनता के साथ लूट करने वालों पर विजय नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा शहर में मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और खाद्य सामग्री के सैम्पल लेकर जांच के लिए उन्हेें भोपाल लैब भेजा जा रहा है। जांच के उपरांत मिलावट पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को दो कारोबारियों पर विजय नगर थाने में मामला दर्ज किया गया। खाद्य एवं औषधि विभाग के उपसंचालक मुकुंद झारिया की शिकायत पर घी विक्रेता संतोष कुमार गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।आरोपी शुद्ध घी का निर्माण खाद्य तेल, वनस्पति और एसेंस मिलाकर करता था। इसी तरह फल विक्रेता अब्दुल रउफ ब्रदर्स के खिलाफ भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी द्वारा फलों को पकाने के लिये प्रतिबंधित कार्बाइड का उपयोग किया जा रहा था। 
 

Created On :   31 Aug 2019 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story