संजय राऊत से ईडी ने की लंबी पूछताछ, बोले - जांच का सामना करना मेरी जिम्मेदारी

Money laundering case - Sanjay Raut was questioned by ED for a long time
संजय राऊत से ईडी ने की लंबी पूछताछ, बोले - जांच का सामना करना मेरी जिम्मेदारी
मनी लांड्रिंग मामला संजय राऊत से ईडी ने की लंबी पूछताछ, बोले - जांच का सामना करना मेरी जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत से पत्राचाल से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में लंबी पूछताछ की। राऊत दोपहर 12 बजे के करीब अपनी लीगल टीम और कुछ समर्थकों के साथ ईडी के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि जो भी हो कानून मानने वाले नागरिक के रुप में जांच का सामना करना मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मैं ईडी को दोष नहीं दूंगा ईडी जो भी जानकारी मांगेगी मैं उपलब्ध कराऊंगा। समर्थकों से ईडी के ऑफिस के बाहर इकठ्ठा न होने की अपील करते हुए राऊत ने कहा कि मैं निर्भीक आदमी हूं क्योंकि मैंने अपने जीवन में कुछ गलत नहीं किया। राऊत ने कहा कि यह बाद में सामने आएगा कि मामला राजनीति से प्रेरित है। फिलहाल मुझे लग रहा है कि मैं एक तटस्थ एजेंसी के सामने जा रहा हूं और मुझे उस पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं की पत्रवाला चाल है कहांॽ

ईडी ने इससे पहले राऊत को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन एक कार्यक्रम में व्यस्तता का हवाला देते हुए उन्होंने वकील के जरिए ईडी से 14 दिन का समय मांगा था लेकिन ईडी ने दोबारा उन्हें समन भेजकर शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुला लिया। इस मामले में ईडी संजय राऊत और उनकी पत्नी वर्षा राऊत की दो करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। इसके अलावा राऊत के करीबी और मामले में जेल में बंद प्रवीण राऊत की रायगढ स्थित 9 करोड़ रूपए कीमत के 8 प्लॉट भी जब्त किए गए हैं। बता दें कि मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित पत्राचाल के पुनर्विकास से जुड़े 1034 करोड़ रुपए के एफएसआई घोटाले के मामले में राऊत से पूछताछ की गई है। आरोप है कि रहिवासियों को घर दिए बिना अतिरिक्त एफएसआई बिल्डरों को बेंच दिया गया।    

 

Created On :   1 July 2022 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story