मोबाइल चोरी मामला, पुलिस टीम को बिहार में मिले दो संदिग्ध

Mobile theft case, police team found two suspects in Bihar
मोबाइल चोरी मामला, पुलिस टीम को बिहार में मिले दो संदिग्ध
छिंदवाड़ा मोबाइल चोरी मामला, पुलिस टीम को बिहार में मिले दो संदिग्ध

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। परासिया रोड षष्टी माता मंदिर के सामने स्थित फुलटू मोबाइल शॉप में सेंधमारी कर चोर लगभग दस लाख रुपए के मोबाइल चुरा ले गए थे। इस मामले में बिहार की चोर गैंग के होने के सबूत मिलने के बाद पुलिस टीम बिहार के लिए रवाना हुई थी। दूसरी टीम दिल्ली में है। पुलिस टीम ने दो संदिग्धों को पकड़ा है। जिनसे मोबाइल चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि ५-६ जनवरी की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने फुलटू मोबाइल शॉप में सेंधमारी की थी। दुकान संचालक अमन सुखेजा के मुताबिक चोरों ने दस लाख रुपए कीमत के लगभग ७० मोबाइल चुरा ले गए थे। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए थे। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने जानकारी जुटाई थी कि यह गैंग बिहार की है। इस गैंग की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम बिहार और दिल्ली गई थी। इस संबंध में सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा का कहना है कि टीम लगातार प्रयास कर रही है, कुछ लोगों से पूछताछ जारी है।
पूछताछ में जुटी पुलिस टीम-
पुलिस सूत्रों की माने तो बिहार की यह गैंग मोबाइल शॉप में ही चोरी करती है। टीम के हत्थे चढ़े दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इस गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश जारी है।

Created On :   14 Jan 2022 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story