मनसे कार्यकर्ताओं ने लाउड स्पीकर पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

MNS workers recited Hanuman Chalisa on loudspeaker
मनसे कार्यकर्ताओं ने लाउड स्पीकर पर किया हनुमान चालीसा का पाठ
नागपुर मनसे कार्यकर्ताओं ने लाउड स्पीकर पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने लाउड स्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पठन किया। सोनेगांव तालाब परिसर में हनुमान मंदिर में आरती के साथ हनुमान चालीसा पढ़ा गया। मनसे की ओर से मस्जिदों के लाउड स्पीकर का विरोध किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भी कई मस्जिदों में लाउड स्पीकर बजते रहते हैं। विरोध में हनुमान चालीसा पठन का निर्णय मनसे ने लिया है। बुधवार को मनसे के हनुमान चालीसा पठन कार्यक्रमों पर पुलिस की विशेष निगरानी रही। सामाजिक सदभाव बनाए रखने के आह्वान किया गया। 

मनसे पदाधिकारियों से चर्चा

कोतवाली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मनसे के हनुमान चालीसा पठन को उपायुक्त गजानन राजमाने ने अनुमति नहीं दी। बाद में पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मनसे के प्रमुख पदाधिकारियों से अपने कक्ष में चर्चा की। पदाधिकारियों में मनसे के प्रदेश महासचिव हेमंत गडकरी, शहर अध्यक्ष अजय ढोके, विशाल बडगे,  प्रशांत निकम, घनश्याम निखाडे शामिल थे। पुलिस आयुक्त से चर्चा के बाद पुलिस बंदोबस्त के बीच सोनेगांव में हनुमान चालीसा का पठन किया गया। तुषार गिरहे, गौरव पुरी, उमेश बोरकर, उमेश उत्खेदे, चंदू लडे, किशोर सरयकर, सचिन धोटे, घनश्याम निखारे, मनीषा पपडकर, अचला मेसान, कल्पना चौहान, गणेश मुडलियार, नितीन बंगले, दिनेश ईलमे, आदित्य दुरुगकर, दत्ता सकुलकर, महेश माने, चेतन बोरकुते, लोकेश कामदी, अंकित झाडे सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। 

आवाज कम हो : भाजपा नेेता गिरीश व्यास ने सामाजिक सद्भाव का आह्वान करते हुए कहा कि मस्जिदों के लाउड स्पीकर की आवाज कम रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ मस्जिदों के प्रमुखों ने स्पीकर की आवाज पहले से ही कम करा रखी है। इस कार्य में मौलानाओं का योगदान सराहनीय है। 

 

Created On :   5 May 2022 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story