- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अरवी
- /
- विधायक ने ठिया आंदोलन कर रखीं...
विधायक ने ठिया आंदोलन कर रखीं मांगें, कई मुद्दों को लेकर खोला मोर्चा
डिजिटल डेस्क, आर्वी। विविध मांगों को लेकर आर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दादाराव केचे, विधायक रामदास आंबटकर ने शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ठिया आंदोलन की शुरुआत की। इस समय सांसद रामदास तड़स ने इस आंदोलन में उपस्थित रहकर समर्थन दिया। इस आंदोलन में प्रामुख्य से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रपत्र-ड के सूची में पात्र लाभार्थियों को अपात्र घोषित कर उन्हें इस योजना के लाभ से वंचित रखा गया है। इस सूची का दोबारा सर्वेक्षण किया जाए, अतिवष्टि के कारण आर्वी, आष्टी व कारंजा तहसीलो में गिला अकाल घोषित कर किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए की तत्काल आर्थिक मदद शासन ने घोषित करे, किसान, गरीब तथा ग्रामपंचायतों के बिजली कनेक्शन खंडित करना बंद करे, आर्वी शहर के आवास योजना के लाभार्थियों को बकाया आवास की राशि तत्काल दी जाए, इन प्रमुख मांगों के लिए विधायक दादाराव केचे ने शहर के छत्रपति शिवाजी चौक में ठिया आंदोलन किया।
इस समय विधायक दादाराव केचे ने बताया कि शासन की उदासीनता के कारण राज्य की जनता त्रस्त हुई है, इस कारण सामान्य नागरिकों को विविध समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समय सांसद रामदास तड़स ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 तक हर व्यक्ति का अपना मकान रहे ऐसा लक्ष्य रखकर केंद्र सरकार काम कर रही है।
आंदोलन में जिप अध्यक्षा सरिता गाखरे, आर्वी के नगराध्यक्ष प्रशांत सव्वालाखे, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनील जोशी, आष्टी तहसील अध्यक्ष कमलाकरर निंभोरकर, भाजपा आर्वी तहसील अध्यक्ष प्रशांत वानखेडे, भाजपा आर्वी विधानसभा प्रमुख विजय बाजपेयी, आर्वी पस सभापति हनुमंत चरडे, मंगेश खवशी, संदीप काले, नीलेश देखमुख, जगदीश ढोले, विनायक डोले, वसंतराव भांगे सहित अनेकों ने उपस्थितों को मार्गदर्शन किया।
Created On :   22 Oct 2021 6:10 PM IST