विधायक ने प्रशासन पर उपेक्षा के लगाये आरोप

MLA accuses administration of neglect
विधायक ने प्रशासन पर उपेक्षा के लगाये आरोप
देवेन्द्रनगर विधायक ने प्रशासन पर उपेक्षा के लगाये आरोप

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर। जिला स्तर एवं विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले शासकीय कार्यक्रमों, समारोहों, उद्घाटन, लोकापर्ण कार्यक्रमों में की जाने वाली प्रशासनिक उपेक्षा से गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवदयाल बागरी आहत है। उन्होंने प्रशासन पर चुने हुये जनप्रतिनिधि की उपेक्षा करने और प्रोटोकाल का पालन जिला प्रशासन और उनके दिशा-निर्देशन में कार्य करने वाले अफसरों पर लगाया हेै तथा इस संबंध में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की र्है। विधायक शिवदयाल बागरी ने बताया कि उनकी विधानसभा क्षेेत्र में अभी हाल में ही महाशिव रात्रि पर महादेव कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। जिसमेंं अतिथियों की सूची में सांसद एवं मंत्री को शामिल किया गया परंतु विधानसभा क्षेत्र में सरकारी कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। इस तरह की स्थितियों का व्यवहार उनके साथ पूर्व में कार्यक्रमों में लगातार किया जा रहा है। प्रशासन की जो जिले में स्थिति है वह शासन के प्रोटोकाल और परम्पराओं को तोड़ते हुये सत्ताधारी दल द्वारा जारी किये गये अघोषित प्रोटोकाल तथा खुशामद करने वाले नीति के तहत कार्य कर रहा है।  

Created On :   4 March 2022 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story