मैहर में मिला लापता व्यवसायी, सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच की

Missing businessman found in Maihar, investigated by scanning CCTV footage
मैहर में मिला लापता व्यवसायी, सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच की
गोंदिया मैहर में मिला लापता व्यवसायी, सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच की

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। तहसील के कवलेवाडा निवासी व्यवसायी राजेश असाटी यह गोंदिया के आंबेडकर चौक स्थित तहसील कार्यालय से शुक्रवार,31 दिसंबर से लापता हो गए थे। व्यवसायी के अचानक लापता हो जाने की घटना की गंभीरता को देखते हुए तिरोड़ा पुलिस ने तहसील कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच शुरू की। जांच दौरान व्यवसायी के मोबाइल के  लोकेशन से पता लगाते हुए पुलिस व परिजन मध्यप्रदेश के मैहर जा पहुंचे। इस समय व्यवसायी राजेश असाटी मैहर के शारदा भवानी के व्दार पर दिखाई दिए। बताया जाता है कि व्यवसायी राजेश यह मानसिक तौर पर विचलित होने की बात सामने आयी है। उपचार दौरान घर ले जाने की बात बतायी। यहां बता दें कि तिरोडा तहसील के कवलेवाडा निवासी राजेश असाटी 31 दिसंबर को दोपहिया से गोंदिया पहुंचा था। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा था। चिंतित परिजनों ने उसकी जगह-जगह तलाशी की। इस दौरान तहसील कार्यालय के परिसर में दोपहिया खडी होने की जानकारी मिली। लेकिन राजेश के नहीं मिलने से परिजनों ने गोंदिया शहर थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। वहीं मोबाईल के लोकेशन से पता लगाते हुए मध्यप्रदेश के लालबर्रा जा पहुंचे। लेकिन राजेश के नहीं मिलने से उन्हें निरोश लौटना पडा। वहीं 2 जनवरी की दोपहर पुलिस व परिजन मोबाईल लोकेशन से पता लगाते हुए मैहर जा पहुंचे। इस वक्त राजेश असाटी यह मैहर के शारदा भवानी के व्दार के सीडियों के समीप खडा दिखाई दिया। जो मानसिक तौर पर विचलित दिखाई पडा। गोंदिया में उपचार दौरान उसे घर ले जाने की बात रिश्तेदारों व्दारा पता चली है।

Created On :   3 Jan 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story