- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मिस महाराष्ट्र क्वीन-2019 सौंदर्य...
मिस महाराष्ट्र क्वीन-2019 सौंदर्य स्पर्धा 11 अगस्त को
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दीपाली मिश्रा और नैवेद्यम नॉर्थस्टार की ओर से प्रायोजित ‘होंडा एक्टिवा-5 जी मिस महाराष्ट्र क्वीन-2019’ एनरिको हाइट्स और रोटरी क्लब ऑफ नागपुर नार्थ के सहयोग से 11 अगस्त को होगा। कार्यक्रम नैवेद्यम नॉर्थस्टार में शाम सात बजे शुरू होगा। सौंदर्य-सह-व्यक्तित्व प्रतियोगिताओं में सबसे प्रतिष्ठित यह प्रतियोगिता में महाराष्ट्र से अग्रणी व सबसे सुंदर चेहरे की खोज में आयोजित किया जा रहा है। ग्रैंड फिनाले में विजेताओं का निर्णय मनोरंजन, फैशन और सौंदर्य क्षेत्र से प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा किया जाएगा।
प्रतियोगिता के लिए पंजीयन पहले ही शुरू हो चुका है। 17 से 27 वर्ष (अविवाहित) आयु वर्ग की लड़कियां आधिकारिक वेबसाइट www.maharashtraqueen.com पर नामांकन दर्ज करके भाग ले सकती हैं। आवेदक की ऊंचाई कम से कम पांच फीट चार इंच या उससे अधिक होनी चाहिए। वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश फार्म डाउनलोड कर इसे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। प्रवेश फॉर्म इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन (धरमपेठ शाखा), सभी होंडा दोपहिया डीलर शोरूम में भी उपलब्ध रहेगा। प्रविष्टि फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि प्रतिभागियों के लिए 25 जुलाई है। शॉर्टलिस्ट किए गए प्रतियोगियों को आईएनआईएफडी (धरमपेठ शाखा) में 28 जुलाई को सुबह 11 बजे ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
सपनों को पूरा करने का विश्वास हो
सफलतापूर्वक आयोजन करते आ रहे दिनेश मिश्रा के अनुसार सौंदर्य प्रतियोगिता केवल अच्छा दिखना नहीं है। यह भावनाओं, अनुभव, कड़ी मेहनत और प्रतिस्पर्धा करने वालों के सभी प्रयासों का रोलर-कोस्टर है। जीत उनकी होगी, जो अपने सपनों में विश्वास रखते हैं और उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखते हैं। अंतिम राउंड में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों के परिधान अनीश रे द्वारा डिजाइन किए जाएंगे। शीर्ष प्रतिभागी लड़कियों के विशेष सौंदर्य कार्यक्रम और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का नेतृत्व फैशन कोरियोग्राफर अनीश रे और हयात करेंगे। प्रायोजको में आईएनआईएफडी, एनरिको हाइट्स, वेडम्स, ब्यूटी बाय रूपाली चीक ब्यूटी पार्लर समावेश हैं। इस इवेंट की कल्पना दिनेश मिश्रा द्वारा की गई है। उत्पादन प्रमुख रवींद्र काले हैं।
Created On :   23 July 2019 1:46 PM IST