मिस महाराष्ट्र क्वीन-2019 : ऑडिशन राउंड में 15 का फाइनल के लिए चयन

Miss maharashtra queen 2019 audition 15 participates selected in final round
मिस महाराष्ट्र क्वीन-2019 : ऑडिशन राउंड में 15 का फाइनल के लिए चयन
मिस महाराष्ट्र क्वीन-2019 : ऑडिशन राउंड में 15 का फाइनल के लिए चयन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मिस महाराष्ट्र क्वीन-2019 के लिए ऑडिशन आईएनआईएफडी कॉलेज में लिया गया, जिसमें 15 प्रतिभागियों का फाइनल राउंड के लिए चयन किया गया। ऑडिशन के लिए महाराष्ट्र के  नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, पुणे, चंद्रपुर, खामगांव, अहमदनगर, वर्धा से प्रतिभागी एकत्र हुए। जिनमें श्रेया कुंटे, निवेदिता नायडू, नेवसी जैन, मिताली केदार, शिवानी देशपांडे, अनुश्री भांडेकर, रबनीत कौर बग्गा, महिमा सिंह, प्रगति कलगुटकर, ऋचा गायकर, समिक्षा येवले, कोमल राऊत, पायल शर्मा, दिविजा गंभीर और सायली देशमुख शामिल हैं। साथ ही 2 स्टैंडबाय प्रतिभागी वैष्णवी चौकसी और पूर्व बंगले रहीं। इसका फाइनल राउंड  दीपाली मिश्रा और नैवेद्यम नॉर्थस्टार प्रस्तुत होंडा एक्टिवा-5जी "मिस महाराष्ट्र क्वीन-2019" एनरिको हाइट्स और रोटरी क्लब ऑफ नागपुर नार्थ के सहयोग से 11 अगस्त को शाम 7 बजे से नैवेद्यम, नार्थस्टार नागपुर में होगा।

ये रहे जूरी मेम्बर्स

ऑडिशन राउंड में  परवीन तुली (प्रशिक्षित अंतरिक्ष कोच और अनंत अंतरिक्ष खेलों और सेवाओं के फर्म के सह-संस्थापक), ज्योति कपूर (अनंत अंतरिक्ष खेलों और सेवाओं के फर्म की सह-संस्थापक), राखी वीरेंद्र खुखरेजा (लर्निंग रूट्स किंडरगार्टन के निदेशक), नीलिमा कपूरिया (एमएस डाइट एंड न्यूट्रिशन, मिसेज इंडिया गोल्डन हार्ट 2017, मिसेज इंडिया टैलेंटेड 2017) और महेश प्रताप सिंह (एरिया इन चार्ज, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) शामिल थे। फाइनल राउंड के लिए कोरियोग्राफी  कोरियोग्राफर अनीश रे और हयात  करेंगे, साथ ही प्रतिभागियों के ड्रेस  को अनीश रे द्वारा डिजाइन किया जाएगा। प्रायोजकों में आईएनआईएफडी (फैशन इंस्टीट्यूट), एनरिको हाइट्स, वेडम्स, ब्यूटी बय रूपाली चीक ब्यूटी पार्लर  हैं।  इवेंट की कल्पना दिनेश मिश्रा द्वारा की गई है। 

डॉ. गिरीश गांधी राष्ट्रीय सामाजिक कार्य पुरस्कार 3 अगस्त को

डॉ. गिरीश गांधी राष्ट्रीय सामाजिक कार्य पुरस्कार 2019" से  कुरखेडा गड़चिरोली के डॉ. सतीश गोगुलवार और शुभदा देशमुख को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन 3 अगस्त को अपराह्न 3.45 बजे साईं सभागृह राष्ट्रभाषा संकुल शंकर नगर में किया जाएगा। इस अवसर पर वित्त व वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, सर्वोदय विचारवंत लीला चितले, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली अध्यक्ष अनंत बागाईतकर, सर्वोदयी विचारवंत एडवोकेट मा म गडकरी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
 

Created On :   30 July 2019 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story