बारात घर से दुल्हन के गहनों का बैग चुरा ले गए नाबालिग बदमाश

Minor miscreants stole a bag of brides jewelry from the procession house
बारात घर से दुल्हन के गहनों का बैग चुरा ले गए नाबालिग बदमाश
सतना बारात घर से दुल्हन के गहनों का बैग चुरा ले गए नाबालिग बदमाश

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर नगर में देवीजी रोड पर एक मैरिज गार्डन में शादी-समारोह के दौरान 2 नाबालिगों ने दुल्हन के जेवरों का बैग पार कर दिया, जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी और शासकीय कन्या विद्यालय के प्राचार्य सीवी सिंह निवासी बल्लभ नगर, की बेटी का विवाह बुधवार रात को चमेली पैलेस से हो रहा था, जहां तकरीबन साढ़े 11 बजे दुल्हन को दिए जाने वाले गहनों का बैग परिवार की बुजुर्ग महिला के पास रखकर सभी लोग वर-वधू के साथ फोटो खिंचवाने लगे। इसी बीच 14-15 साल के 2 लड़कों ने महिला का ध्यान बंटाकर बैग उठा लिया और पैलेस से बाहर निकल गए। रात लगभग 12 बजे जब फोटो सेशन के बाद दुल्हन का कोई परिजन बैग लेने गया, तब चोरी की बात पता चली, तो सभी लोग तलाश में जुट गए। इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी गई। वधू के पिता ने बताया कि बैग में सोने का हार, कंगन, नथ, बेंदी, अंगूठी और पायल समेत लगभग 15 लाख के आभूषण रखे थे।
बारात घर में नहीं थे कैमरे ---
चोरी की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि बारात घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। तब आसपास के होटलों के कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें 2 लड़के बैग लेकर पैलेस से निकलते दिख गए। दोनों को अलाउद्दीन चौक की तरफ बढ़ते देखा गया, लिहाजा पुलिस उनके पीछे गई, मगर बदमाश नहीं मिले। गहने चोरी हो जाने से शादी की खुशी फीकी पड़ गई, तो पैलेस में सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से वर-वधू पक्ष में नाराजगी भी देखी गई।

Created On :   11 Feb 2022 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story