गांजा तस्करी में पकड़ाया नाबालिग, पांच घंटे बाद भी सरगना तक नहीं पहुंची पुलिस

Minor caught in ganja smuggling, police did not reach the kingpin even after five hours
गांजा तस्करी में पकड़ाया नाबालिग, पांच घंटे बाद भी सरगना तक नहीं पहुंची पुलिस
कटनी गांजा तस्करी में पकड़ाया नाबालिग, पांच घंटे बाद भी सरगना तक नहीं पहुंची पुलिस

डिजिटल डेस्क, कटनी। गांजा के बड़े तस्कर अब नाबालिगों का सहारा लेकर इसका अवैध व्यापार कर रहे हैं। गुरुवार को माधवनगर थाना अंतर्गत इमलिया में गांजा तस्करी में सत्रह वर्ष नाबालिग पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गश्त में पुलिस निकली रही कि उसने पाया कि एक धर्मकांटे के पास बैग लेकर एक नाबालिग संदिग्ध हालात में खड़ा है। नाबालिग के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 7 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। जिसकी कीमत 75 हजार रुपए बताई जा रही है।

भागने की कोशिश

नाबालिग को यह अच्छी तरह से पता था कि वह गैर-कानूनी कार्य कर रहा है। पुलिस को देखने के बाद नाबालिग भागने की फिराक में रहा। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया। कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा, निवार चौकी प्रभारी अनिल कांकड़े के साथ अन्य पुलिस बल रहा। हालांकि नाबालिग को पकडऩे के पांच घंटें बाद भी पुलिस यह पता नहीं लगा सकी है कि उक्त नाबालिग को गांजा कौन दे गया था और वह इसे कहां लेकर जा रहा था।

पूछताछ से सामनें आएगा मामला

टीम में शामिल चौकी प्रभारी अनिल कांकड़े ने बताया कि पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार तस्करों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी। इस तरह से नाबालिगों को गैर-कानूनी कार्यों में जिसने भी धकेला है। उसे भी आरोपी बनाया जाएगा, फिलहाल विवेचना जारी है। नशे का सुरक्षित कारिडोर बनता जा रहा जिला मादक पदार्थ को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कम समय में पुलिस ने कई गांजा तस्करों को पकड़ा है।

जिसमें शहर के वे गांजा तस्कर ही शामिल रहे जो अभी तक पुलिस से बच निकलते थे। इसके बावजूद गांजे का यह नेटवर्क जिले भर में फलफूल रहा है। यह बात अलग है कि पुलिस के एक्शन को देखते हुए अब तस्करों का यह पूरा नेटवर्क नित नए-नए तरीके अपनाकर पुलिस के लिए चुनौती खड़ा कर रहा है। शहर को छोड़ अब ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ों का उपयोग मादक पदार्थ के तस्कर कर रहे हैं। बड़वारा, स्लीमनाबाद और माधवनगर में कार्रवाई भी हो चुकी है।

 

Created On :   2 Sept 2022 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story