पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय पूर्वमध्य अरब सागर में आया चक्रवाती तूफान “तौकते” पिछले 6 घंटों में 11 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर दिशा के निकट बढ़ा
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय पूर्वमध्य अरब सागर में आया चक्रवाती तूफान “तौकते” पिछले 6 घंटों में 11 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर दिशा के निकट बढ़ा और आज0830 बजे अक्षांश15.3°उत्तर और देशांतर 72.7°पूर्व के निकट पूर्व मध्य अरब सागर मेंपणजी-गोवा से लगभग 120 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिणपश्चिम, मुंबई के 420 किलोमीटर दक्षिण, वेरावल(गुजरात) के 660 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व तथा “तौकते” दक्षिणपूर्व अरब सागर के ऊपरः गुजरात और दमन तटों के लिए चक्रवात की चेतावनी(पीत संदेश)| भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसारः(जारी करने का समय 1200 बजे,भारतीय समय के अनुसारः तिथि 16.05.2021 भारत मौसम विज्ञान विभाग) पूर्वमध्य अरब सागर में उठा अति गंभीर चक्रवाती तूफान “तौकते” पिछले 6 घंटों में 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरदिशा की ओर बढ़ा और आज 16 मई को 0830बजे अक्षांश 15.3°उत्तर और देशांतर 72.7°पूर्व के निकट पूर्व मध्य अरब सागर में पणजी-गोवा से लगभग 120 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिणपश्चिम, मुंबई के 420 किलोमीटर दक्षिण, वेरावल(गुजरात) के 660 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व तथा कराची(पाकिस्तान) के 810 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में केंद्रित हो गया। अगले 24 घंटों में तूफान के अधिक तीव्र होने की संभावना है। इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने और 17 मई की शाम को गुजरात तट पहुंचने तथा 18 मई की सुबह पोरबंदर और महुवा(भावनगर जिला) के बीच गुजरात तट पार करने की संभावना है।
निम्नलिखित टेबल में पूर्वानुमान ट्रैक और तीव्रता दी गई हैः तिथि/समय(भारतीय समयानुसार) स्थिति (अक्षांश0उत्तर/देशांतर0 पूर्व) अधिकतम सतत सतही हवा गति (किलोमीटर प्रति घंटे) चक्रवाती विक्षोभ की श्रेणी 16.05.21/0830 15.3/72.7 130-140 से तेज होकर 155 अति गंभीर चक्रवाती तूफान 16.05.21/1130 15.8/72.6 135-145 से तेज होकर 155 अति गंभीर चक्कवाती तूफान 16.05.21/1730 16.5/72.2 140-150 से तेज होकर 165 अति गंभीर चक्कवाती तूफान 16.05.21/2330 17.3/71.6 145-155 से तेज होकर 170 अति गंभीर चक्कवाती तूफान 17.05.21/0530 18.1/71.2 150-160 से तेज होकर 175 अति गंभीर चक्कवाती तूफान 17.05.21/1730 19.5/70.7 150-160 से तेज होकर 175 अति गंभीर चक्कवाती तूफान 18.05.21/0530 21.0/70.6 150-160 से तेज होकर 175 अति गंभीर चक्कवाती तूफान 18.05.21/1730 22.6/71.0 70-80 से तेज होकर 90 चक्रवाती तूफान 19.05.21/0530 24.2/71.7 30-40 से तेज होकर 50 दबाव चेतावनी : (i) वर्षा: केरल : 16 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा तथा कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा 17 मई को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा।
कर्नाटक (तटीय तथा निकटवर्ती घाट जिले): 16 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा तथा कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा। दक्षिण कोंकण तथा गोवाः 16 मई कोअधिकतर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा ,कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और दक्षिण कोंकण तथा गोवा और निकटवर्ती घाट क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा और 17 मई को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा। उत्तर कोंकण:16 और 17 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा। गुजरात: सौराष्ट्र के तटीय जिलों में आज दोपहर से अनेक स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा, 17 मई को सौराष्ट्र तथा कच्छ और दीव के कुछ स्थानों पर भारी से भारी वर्षा और दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा,18 मई को सौराष्ट्र तथा कच्छ और दीव के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षाऔर दक्षिण गुजरात क्षेत्र में अत्यधिक भारी(20 सेंटी मीटर) वर्षा।
राजस्थान: 18 मई को अनेक स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा और दक्षिण राजस्थान के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा 19 मई को राजस्थान के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा। (ii) हवा की चेतावनी पूर्वमध्य अरब सागर में 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा तेज होकर 155 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही है।
16 मई की मध्य रात्रि से दक्षिणपूर्व अरब सागर में हवा की रफ्तार 145-155 से बढ़कर 170 किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना है। 16 मई को दक्षिण महाराष्ट्र- गोवा तथा पड़ोसी कर्नाटक के तटों पर80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंचने वाली हवा की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है, 16 मई को उत्तर महाराष्ट्र तट और उससे दूर हवा की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ कर 70 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई,17 मई से 18 मई तक हवा कीरफ्तार 65-75 किलोमीटर से तेज होकर 85 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। उत्तरपूर्व अरब सागर तथा गुजरात और दमन तथा दीव में 16 मई की सुबह से 40-5 किलोमीटरप्रति घंटे की रफ्तार से पहुंचने वाली हवा 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली और उत्तरपूर्व अरब सागर गुजरात तट(पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर) के पास और उससे दूर 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आन%
Created On :   17 May 2021 2:43 PM IST