राज्यमंत्री ने देखा निर्माणाधीन जलाशय, वेलनेस सेंटर भी गए

Minister of State saw the reservoir under construction, also visited the wellness center
राज्यमंत्री ने देखा निर्माणाधीन जलाशय, वेलनेस सेंटर भी गए
सिवनी राज्यमंत्री ने देखा निर्माणाधीन जलाशय, वेलनेस सेंटर भी गए

डिजिटल डेस्क , सिवनी ।प्रदेश शासन के आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने गुरूवार को छपारा विकासखण्ड में निर्माणाधीन तिनसा जलाशय का निरीक्षण किया। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से जलाशय के क्षेत्र, प्रस्तावित सिंचाई क्षेत्र के साथ ही लाभान्वित होने वाले ग्रामों के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने जलाशय के निर्माण के लिए किसानों से अर्जित की गई भूमि के विरुद्ध भुगतान के संबंध में जानकारी लेकर सभी  हितग्राहियों को शीघ्र नियमानुसार भुगतान करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक दिनेश राय मुनमुन सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
आष्टा व सिहोरा पहुंचे
राज्यमंत्री कावरे ने हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर आष्टा व सिहोरा का निरीक्षण भी किया। आष्टा में उन्होंने केंद्र की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं, औषधी भंडार की स्थिति के साथ ही पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों के कार्योंं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति मे हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र में 50 व्यक्तियों से कम की ओपीडी न हों। सिहोरा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में व्यवस्थाओं एवं कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यालय परिसर में बनाए गए हर्बल गार्डन का निरीक्षण कर सराहना की।

Created On :   11 Feb 2022 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story