राज्यमंत्री कावरे ने गौमाता को रक्षासूत्र बांधकर गौरक्षा का लिया संकल्प

Minister of State Kavre pledged to protect Gaumata by protecting him
राज्यमंत्री कावरे ने गौमाता को रक्षासूत्र बांधकर गौरक्षा का लिया संकल्प
राज्यमंत्री कावरे ने गौमाता को रक्षासूत्र बांधकर गौरक्षा का लिया संकल्प

डिजिटल डेस्क बालाघाट । मप्र शासन के गौ-भक्त राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन रामकिशोर नानो कावरे ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिले के वारासिवनी स्थित गौशाला में गौमाता को रक्षासूत्र बांधकर गौरक्षा का संकल्प लिया। गौशाला में पशुधन का दर्शन कर पूजन किया। उन्होंने गौमाता का आशीर्वाद लेते हुए गौशाला प्रबंधन को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। चर्चा के दौरान मंत्री श्री कावरे ने कहा बालाघाट जिले के सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में गौवंश तस्करी के बड़े नेटवर्क होने का अंदेशा है। जिसकी परत दर परत खोलने के लिए संकल्पित हूँ। जानकारी देते हुए मीडिया प्रतिनिधि हेमेन्द्र क्षीरसागर ने बताया  इस अवसर पर गौशाला परिवार के पदाधिकारी, गौसेवक, गणमान्यजन और प्रशासनिक अमला सहित अन्य लोगों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
 

Created On :   4 Aug 2020 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story