श्रम राज्य मंत्री ने अलवर जिले में कोविड - 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जाने वाले टीकाकरण की तैयारियो के संबंध में की समीक्षा बैठक
डिजिटल डेस्क, जयपुर। श्रम राज्य मंत्री ने अलवर जिले में कोविड - 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जाने वाले टीकाकरण की तैयारियो के संबंध में की समीक्षा बैठक जयपुर, 31 दिसम्बर। श्रम, राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली की अध्यक्षता में गुरूवार को अलवर जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जाने वाले टीकाकरण की तैयारियों के संबंध में अलवर जिला कलक्ट्रेट में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने जिला कलक्टर श्री नन्नूमल पहाडिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी मीना से कोविड-19 की वैक्सीन लगाए जाने की प्रक्रिया एवं विभिन्न स्तरों पर किए जाने वाले टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही कोविड-19 का वैक्सीन उपलब्ध होकर स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों को लगाया जाएगा। इस हेतु विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के रजिस्टे्रशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके बाद दूसरे चरण में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। वहीं तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को एवं चतुर्थ चरण में 50 साल से कम उम्र के व्यक्तियों को जो कि किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है उन्हें पहले टीका लगाया जाएगा। बैठक में श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन सर्वप्रथम मेडिकल एवं पैरा मेडिकल कर्मियों को लगाने से आमजन इस टीके को लगवाने के लिए प्रेरित होंगे। इसके साथ ही इस समय सर्वाधिक आवश्यकता भी मेडिकल स्टाफ को टीका लगवाने की है जिससे वे स्वस्थ रहकर सभी की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि इस टीके के प्रति सकारात्मक धारणा बनाने के लिए इसके अधिकाधिक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। बैठक में श्रम राज्य मंत्री ने कोविड-19 के नए स्वरूप को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले ब्रिटेन सहित कुछ यूरोपीय देशों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है। ऎसे में आमजन पूरी सजगता और सतर्कता के साथ ही ऎसे किसी नए वायरस को मात दे सकते हैं। उन्होंने कोरोना वायरस संबंधी सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए नर्ववर्ष की शुरूआत करने का संदेश दिया। श्रम राज्य मंत्री ने जिला प्रशासन को अभी मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालना कराने के निर्देश दिये। श्रम राज्य मंत्री ने बैठक में मेडिकल कॉलेज की प्रगति की भी समीक्षा करते हुए इसके संचालन के लिए शीघ्रतापूर्वक कदम उठाने के निर्देश दिये। बैठक में नगर परिषद सभापति श्रीमती बीना गुप्ता, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। श्रम राज्य मंत्री ने की जनसुनवाई श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने गुरूवार को यहां मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए जनसनुवाई की। श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने कहा कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु हमें अपने व्यावहारिक जीवन में मास्क के प्रयोग को अपनाना चाहिए जिससे संक्रमण की इस चैन को तोड़ा जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि जनसुनवाई में आने वाली परिवेदनाओं का निस्तारण त्वरित गति से किया जाए। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में परिवादियों द्वारा बिजली, पानी व अन्य आवश्यक विषयों से संबंधित समस्याएं रखी गई। इस पर श्रम राज्य मंत्री ने तुरन्त संबंधित अधिकारियों को फोन पर समस्याओं का निस्तारण करने के हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई में 107 से अधिक परिवादियों ने अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की पीड़ा को दूर करने के उद्देश्य से सिंचाई के लिए दिन में बिजली उपलब्ध कराने की कार्ययोजना तैयार कर रही है।
Created On :   1 Jan 2021 2:25 PM IST