श्रम राज्य मंत्री ने की जनसुनवाई
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 5 नवम्बर। श्रम, राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने यहां मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए गुरूवार को जनसुनवाई सुनाई की जिसमें 71 से अधिक लोगों ने अपनी परिवेदनाएं श्रम राज्य मंत्री को दी। श्री जुली ने लोगों की समस्याओं को सुनकर तुरन्त संबंधित अधिकारियों को फोन पर आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्राम रायबका के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से अवगत कराने पर उन्होंने नया ट्यूबवैल स्वीकृत कराने एवं ग्राम कैरवाजाट में खराब ट्यूबवैल को शीघ्र दुरूस्त कराने का आश्वासन दिया। ग्राम पलखडी निवासी खड्डीराम जाटव ने अवगत कराया कि बिना विद्युत लाइन खींचे बिजली का बिल विद्युत विभाग द्वारा जारी किया गया है इस पर उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को दूरभाष पर निर्देश दिये कि विद्युत लाइन जल्दी डलवाएं तथा गलत विद्युत बिल जारी करने वाले कार्मिक के विरूद्ध कार्रवाई भी करें। जनसुनवाई में अधिकतर बिजली, पानी एवं स्थानांतरण से जुडी हुई परिवेदनाएं आई। उन्होंने आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने वाले बहरोड के स्वयंसेवी संस्थान शुभेच्छा फाउन्डेशन के द्वारा कोरोना जागरूकता के पोस्टर व पम्पलेट का विमोचन किया। संस्था के प्रतिनिधि ने बताया कि संस्था द्वारा 50-50 हजार पोस्टर व पम्पलेट छपवाकर कोरोना महामारी के विरूद्ध आमजन को जागरूक करने हेतु वितरित किए जाएंगे। श्रम राज्य मंत्री ने जनसुनवाई में आए परिवादियों को कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करने और अन्य लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया तथा उपस्थित फरियादियों को मास्क वितरित किये। ----
Created On :   6 Nov 2020 2:37 PM IST